Xiaomi ने चीन में लॉन्च की 17 सीरीज, 50MP के चार कैमरे शामिल; चेक करें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi ने अपनी नई 17 सीरीज चीन में लॉन्च की है. इसमें शाओमी 17, शाओमी 17 प्रो, और शाओमी 17 प्रो मैक्स शामिल हैं. कैमरे की बात करें तो, इनमें लीका-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) शामिल हैं.

Xiaomi ने चीन में लॉन्च की 17 सीरीज Image Credit: Xiaomi website

Xiaomi 17 Series: Xiaomi ने अपनी नई 17 सीरीज चीन में लॉन्च की है. इसमें शाओमी 17, शाओमी 17 प्रो, और शाओमी 17 प्रो मैक्स शामिल हैं. ये तीनों फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से चलते हैं और एंड्रॉयड 16 पर आधारित हाइपरओएस 3 सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं. प्रो मॉडल्स में पीछे एक अतिरिक्त स्क्रीन और लीका-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरे हैं. प्रो मैक्स में 2K डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग भी है.

शाओमी 17 प्रो मैक्स की कीमत

  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज: 5,999 युआन (लगभग 74,700 रुपये)
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज: 6,299 युआन (लगभग 78,500 रुपये)
  • 16GB रैम + 1TB स्टोरेज: 6,999 युआन (लगभग 87,200 रुपये)

शाओमी 17 प्रो की कीमत

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 4,999 युआन (लगभग 62,300 रुपये)
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज: 5,299 युआन (लगभग 66,000 रुपये)
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज: 5,599 युआन (लगभग 69,700 रुपये)
  • 16GB रैम + 1TB स्टोरेज: 5,999 युआन (लगभग 74,700 रुपये)

शाओमी 17 की कीमत

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 4,499 युआन (लगभग 56,000 रुपये)
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज: 4,799 युआन (लगभग 60,000 रुपये)
  • 16GB रैम + 512GB स्टोरेज: 4,999 युआन (लगभग 62,000 रुपये)

शाओमी 17, 17 प्रो, और 17 प्रो मैक्स की फीचर्स

शाओमी 17 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का 2K डिस्प्ले है, जबकि 17 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले है. दोनों में शाओमी का ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास है, जो स्क्रीन को मजबूत बनाता है. पीछे की तरफ M10 सेकेंडरी डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 3,500 निट्स तक है. इस स्क्रीन से आप अलार्म सेट कर सकते हैं, AI पोर्ट्रेट बना सकते हैं, AI पेट रख सकते हैं, और रियर कैमरे से सेल्फी का प्रीव्यू देख सकते हैं. दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर है, जो 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है. ये हाइपरओएस 3 पर चलते हैं, जिसमें “हाइपरआइलैंड” फीचर है, जो डायनामिक आइलैंड जैसा है.

फीचरशाओमी 17शाओमी 17 प्रोशाओमी 17 प्रो मैक्स
डिस्प्ले6.3-इंच OLED, 1.5K, 120Hz, 3500 निट्स6.3-इंच OLED, M10 पैनल, सुपररेड, 3500 निट्स6.9-इंच 2K OLED, M10 पैनल, सुपररेड, इंडिपेंडेंट पिक्सल, शील्ड ग्लास 3.0, 3500 निट्स
बैक डिस्प्लेनहींडायनामिक बैक डिस्प्ले (M10), कस्टम वॉच, AI वॉलपेपर, वर्चुअल पेट, नोटिफिकेशन, सेल्फी प्रीव्यू, हैंडहेल्ड कंसोल मोडडायनामिक बैक डिस्प्ले (M10), कस्टम वॉच, AI वॉलपेपर, वर्चुअल पेट, नोटिफिकेशन, सेल्फी प्रीव्यू, हैंडहेल्ड कंसोल मोड
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम/स्टोरेज12/16GB रैम, 256/512GB12/16GB रैम, 256/512GB/1TB12/16GB रैम, 512GB/1TB
कैमरा (रियर)लीका समीलक्स: 50MP मेन (लाइट फ्यूजन 950, f/1.67, OIS), 50MP टेलीफोटो (60mm फ्लोटिंग, f/2.0, 10cm क्लोज फोकस), 50MP अल्ट्रावाइडलीका समीलक्स: 50MP मेन (लाइट फ्यूजन 950L, f/1.67, LOFIC, 16.5EV), इनवर्टेड फ्लोटिंग टेलीफोटो (20cm मैक्रो), 50MP अल्ट्रावाइडलीका समीलक्स: 50MP मेन (लाइट फ्यूजन 950L, f/1.67, LOFIC, 16.5EV), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल, 1/2-इंच सेंसर, f/2.6, HDR), 50MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा50MP50MP50MP
बैटरी7000mAh, 100W वायर्ड, 50W वायरलेस, 100W PPS6300mAh, 100W वायर्ड, 50W वायरलेस, 100W PPS7500mAh, 100W वायर्ड, 50W वायरलेस, 100W PPS
डिजाइन191g, 8.06mm मोटा, गोल किनारे, मैट ग्लास बैक, IP68192g, 8mm मोटा, ब्लैक/व्हाइट/पर्पल/ग्रीन192g, 8mm मोटा, ब्लैक/व्हाइट/पर्पल/ग्रीन
कनेक्टिविटी5G (210+ देश), वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, USB 3.2 Gen1, NFC, UWB5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB-C, NFC, UWB (स्मार्ट कार की)5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB-C, NFC, UWB (स्मार्ट कार की)
अन्यहाइपरओएस 3 (एंड्रॉयड 16), मास्टर पोर्ट्रेट मोड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटहाइपरओएस 3, हाइपरआइलैंड, AI फीचर्सहाइपरओएस 3, हाइपरआइलैंड, AI फीचर्स

कैमरा

कैमरे की बात करें तो, इनमें लीका-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) शामिल हैं. सामने 50MP सेल्फी कैमरा है. शाओमी 17 प्रो मैक्स में 7,500mAh बैटरी और 17 प्रो में 6,300mAh बैटरी है. दोनों में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग है. इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB-C, और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) टेक्नोलॉजी है.

ये भी पढ़े: GST रिफॉर्म्स से बन गई ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत 4 लाख रुपये से कम; Alto-Kwid भी इससे पीछे