ब्रिटेन से पढ़े इंजीनियर ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी को ठगा, प्रोजेक्ट के नाम पर ऐठे 2.46 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुणे पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है. तेलंगाना के एक इंजीनियर, जिसने ब्रिटेन से पीएचडी की है, ने खुद को IIT बॉम्बे का प्रोफेसर बताकर पुणे की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी को 2.46 करोड़ रुपये का चूना लगाया. आरोपी ने प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई.

Cyber Fraud: पुणे पुलिस ने 2.46 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तेलंगाना का रहने वाला है और ब्रिटेन से पीएचडी की डिग्री रखता है. उसने खुद को IIT बॉम्बे का प्रोफेसर बताकर पुणे की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी को प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा दिया और भारी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली. पुलिस ने जांच कर आरोपी को हैदराबाद से पकड़ लिया.
IIT बॉम्बे प्रोफेसर बनकर की ठगी
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने जुलाई से अगस्त 2025 के बीच यह ठगी की. उसने खुद को IIT बॉम्बे का प्रोफेसर बताया और पुणे यूनिवर्सिटी को प्रोजेक्ट दिलाने का वादा किया. इस दौरान यूनिवर्सिटी से 2.46 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए.
ब्रिटेन से पीएचडी और UPSC पास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 34 वर्षीय सीतैया किलारु के रूप में हुई है. वह हैदराबाद के याप्रल इलाके का रहने वाला है और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर है. उसने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है और दावा किया कि उसने 2019-20 में यूपीएससी प्री और मेंस भी पास किया था.
ये भी पढ़ें- मस्क के X को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा भारत में रहना है तो नियम मानना होगा; कानून से ऊपर नहीं सोशल मीडिया
पुलिस कस्टडी में आरोपी
पुलिस ने आरोपी को 21 सितंबर को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उसे 28 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. जांच एजेंसियां अब आरोपी के नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हैं.
Latest Stories

iPhone 17 के स्क्रैचगेट विवाद पर Apple की सफाई, खरोंच नहीं है, आसानी हो जाएगा साफ; जानें पूरा मामला

इंस्टाग्राम पर छाया Google के Nano Banana का नया ट्रेंड, बस एक क्लिक दूर पसंदीदा सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी

मस्क के X को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा भारत में रहना है तो नियम मानना होगा; कानून से ऊपर नहीं सोशल मीडिया
