iPhone 17 के स्क्रैचगेट विवाद पर Apple की सफाई, खरोंच नहीं है, आसानी हो जाएगा साफ; जानें पूरा मामला
iPhone 17 सीरीज अपने टिकाऊपन को लेकर विवादों में घिर गई है. लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद कई ग्राहकों और टेक एक्सपर्ट्स ने शिकायत की है कि iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air पर आसानी से खरोंचें और निशान पड़ रहे हैं. हालांकि इसे लेकर कंपनी ने अपनी तरफ से सफाई दी है.

देश में iPhone 17 सीरीज की सेल शुरू हो गई है. इसे लेकर लोगों का क्रेज बना हुआ है, लेकिन iPhone 17 सीरीज अब टिकाऊपन को लेकर विवादों में घिर गई है. लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद कई ग्राहकों और टेक एक्सपर्ट्स ने शिकायत की है कि iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air पर आसानी से खरोंचें और निशान पड़ रहे हैं. जबकि Apple ने नए मॉडल्स को पहले से ज्यादा मजबूत और प्रीमियम बताया था. हालांकि अब इसे लेकर कंपनी ने अपनी तरफ से सफाई दी है.
किन मॉडलों और रंगों पर असर?
यह समस्या खासतौर पर Deep Blue, Cosmic Orange और Space Black कलर वाले iPhones में ज्यादा देखने को मिल रही है. खरोंचें ज्यादातर कैमरा बंप के शार्प किनारों पर आ रही हैं. वहीं यूट्यूबर JerryRigEverything ने अपने वीडियो में कहा कि कैमरा आइलैंड पर Apple ने कोई गोलाई नहीं दी, ताकि डिज़ाइन ज्यादा आकर्षक दिखे. लेकिन यही कारण है कि एनोडाइज्ड एल्युमिनियम कोटिंग किनारों पर टिक नहीं पा रही है.
रोजमर्रा की चीजों से नुकसान
अगर यूजर फोन को जेब में चाबियों, सिक्कों या कार की चाबी जैसी धातु की चीजों के साथ रखते हैं, तो कैमरा आइलैंड के किनारों पर कोटिंग जल्दी खराब हो सकती है. हालांकि, फ्लैट बैक पैनल पर इतना असर नहीं होता. Bloomberg की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बिक्री के पहले ही हफ्ते में कई Apple स्टोर्स में डिस्प्ले पर रखे नए iPhones पर खरोंचें दिखीं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि MagSafe चार्जर फोन की बैक पैनल पर गोल निशान छोड़ सकता है.
क्या है Apple का जवाब?
इस विवाद पर Apple ने सफाई दी है. उसका कहना है कि जो निशान दिख रहे हैं, वे असल में खरोंच नहीं बल्कि स्टैंड से हुआ मैटेरियल ट्रांसफर हैं, जिन्हें आसानी से साफ किया जा सकता है. Apple का यह भी दावा है कि ऐसी समस्या iPhone 16 में भी देखी गई थी.
इसे भी पढ़ें- AC होंगे 2000 से 3000 रुपये सस्ते, नए स्टार लेबल नियम लागू होने के बाद भी नहीं लगेगा महंगाई का झटका: ICRA
Latest Stories

ब्रिटेन से पढ़े इंजीनियर ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी को ठगा, प्रोजेक्ट के नाम पर ऐठे 2.46 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर छाया Google के Nano Banana का नया ट्रेंड, बस एक क्लिक दूर पसंदीदा सेलिब्रिटीज के साथ सेल्फी

मस्क के X को झटका, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा भारत में रहना है तो नियम मानना होगा; कानून से ऊपर नहीं सोशल मीडिया
