25 स्टार और 2 बिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू, जानें कमाई में कौन है ऐड फिल्म इंडस्ट्री का किंग! कोहली, शाहरुख या रणवीर?
2024 में भारत के टॉप 25 सेलिब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू 2 बिलियन डॉलर है. विराट कोहली 231.1 मिलियन डॉलर के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि रणवीर सिंह 170.7 मिलियन और शाहरुख खान 145.7 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. आलिया भट्ट चौथे और दीपिका पादुकोण सातवें स्थान पर रहीं.

भारत के सितारों का जलवा लगातार बढ़ रहा है. Kroll की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में देश के टॉप 25 सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 2 बिलियन डॉलर रही, जो पिछले साल के मुकाबले 8.6 फीसदी ज्यादा है. इस लिस्ट में खेल और फिल्मी दुनिया के सितारे शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेटर विराट कोहली 231.1 मिलियन डॉलर (2000 करोड़) ब्रांड वैल्यू के साथ टॉप पर रहे. उनके बाद रणवीर सिंह 170.7 मिलियन डॉलर और शाहरुख खान 145.7 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
हालांकि रणवीर सिंह के एंडोर्समेंट्स 10 फीसदी घटे जिससे उनकी ब्रांड वैल्यू में 16 फीसदी की गिरावट आई, फिर भी वे टॉप-5 में बने रहे. वहीं, अक्षय कुमार चौथे से फिसलकर छठे स्थान पर आ गए. उनकी ब्रांड वैल्यू 3 फीसदी घटी है क्योंकि उनके एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया फॉलोइंग लगभग स्थिर रहे.
क्या है महिला सितारों का हाल?
लिस्ट में महिला सितारों की बात करें तो इस बार 9 महिलाएं टॉप 25 में शामिल हैं, जो पिछले साल के 8 से ज्यादा हैं. टॉप-10 में आलिया भट्ट चौथे और दीपिका पादुकोण सातवें स्थान पर रहीं. कृति सेनन 27वें से 19वें, तमन्ना भाटिया 28वें से 21वें और अनन्या पांडे 46वें से 25वें नंबर पर हैं.
बाकि क्रिकेटरों का क्या है हाल?
सबसे ज्यादा ग्रोथ वाले सितारों में सचिन तेंदुलकर 112.2 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचे. 2023 में उनकी ब्रांड वैल्यू 91.3 मिलियन डॉलर थी. स्पोर्ट्स स्टार्स में तेंदुलकर के बाद एमएस धोनी 102.9 मिलियन डॉलर के साथ सातवें, रोहित शर्मा 48.4 मिलियन डॉलर के साथ 17वें, हार्दिक पांड्या 43.1 मिलियन डॉलर के साथ 20वें और जसप्रीत बुमराह 38.1 मिलियन डॉलर के साथ 22वें स्थान पर रहे.
क्या है साउथ इंडस्ट्री का हाल?
साउथ इंडस्ट्री से रश्मिका मंदाना 58.9 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ 15वें स्थान पर हैं. उनके बाद तमन्ना भाटिया 40.4 मिलियन डॉलर और अल्लू अर्जुन 35.5 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन से भी होगा दुश्मनों पर अटैक, रेल बेस्ड अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें खासियत
Latest Stories

चलती ट्रेन से भी होगा दुश्मनों पर अटैक, रेल बेस्ड अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें खासियत

TV9 Festival of India: 29 सितंबर को DJ साहिल गुलाटी का परफॉर्मेंस, बोल्ड और एनर्जेटिक म्यूजिक का बिखेरेंगे जलवा

सरकार ने CDS जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ाया, 8 महीनों का मिला एक्सटेंशन
