एशिया का सबसे बड़ा फूड पार्क बनाएगी रिलायंस, केंद्र के साथ किया 40 हजार करोड़ का करार, शेयर पर रखें नजर
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने केंद्र के साथ 40,000 करोड़ रुपये का MoU साइन किया. कंपनी एशिया का सबसे बड़ा AI और रोबोटिक्स-ड्रिवन फूड पार्क महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में बनाएगी. RCPL का विस्तार FMCG में ग्लोबल पहचान बनाने की दिशा में अहम कदम है.

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने गुरुवार को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री के साथ 40,000 करोड़ रुपये के समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत कंपनी देशभर में इंटीग्रेटेड फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज बनाएगी. यह घोषणा World Food India 2025 इवेंट के दौरान की गई.
एशिया का सबसे बड़ा फूड पार्क
इस निवेश का मकसद एशिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड फूड पार्क स्थापित करना है. इस फूड पार्क को AI-ड्रिवन ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया जाएगा. RCPL तीन साल में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू हासिल कर, देश की सबसे तेजी से बढ़ती FMCG कंपनियों में शामिल हो गई है.
महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में बड़ी योजनाएं
MoU के तहत RCPL महाराष्ट्र के कटोल (नागपुर) और आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में फूड और बेवरेज उत्पादों के लिए इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज स्थापित की जाएगी. इसके लिए कंपनी अकेले 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. इन फैसिलिटीज से न सिर्फ उत्पादन बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
RCPL के ग्लोबल एंबिशन
अगस्त में हुई AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी ने RCPL को रिलायंस इंडस्ट्रीज का “ग्रोथ इंजन” बताते हुए कहा था कि अगले पांच साल में कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना चाहती है. इसके लिए ग्लोबल विस्तार की योजनाएं भी हैं.
ब्रांड पोर्टफोलियो में विस्तार
RCPL ने कई कंज्यूमर ब्रांड्स जैसे Tagz Foods का अधिग्रहण किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने हाउस ब्रांड्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Campa, Independence, Alan’s, Enzo और Ravalgaon शामिल हैं. यह कंपनी की FMCG विस्तार रणनीति को मजबूत करता है.
शेयर पर बनाए रखें नजर
AI और रोबोटिक्स-ड्रिवन फूड पार्क्स भारत की फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में नई मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. यह कदम RCPL को सिर्फ घरेलू FMCG पावरहाउस ही नहीं, बल्कि ग्लोबल फूड मैन्युफैक्चरिंग में प्रमुख खिलाड़ी बनने की दिशा में अग्रसर करता है. इस बड़े निवेश और एशिया के सबसे बड़े फूड पार्क की योजना के साथ, RCPL के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. कंपनी के तेजी से बढ़ते रेवेन्यू और ग्लोबल विस्तार की योजनाएं इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बना सकती हैं.

पिछले पांच दिन में RIL के शेयर में 2.58 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. फिलहाल, शेयर 1370 के सपोर्ट लेवल के पास ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा फिलहाल शेयर ज्यादातर EMA से नीचे चल रहा है. लेकिन, अब भी 200 EMA से ऊपर बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

नए शिखर पर पहुंची चांदी, लुढ़का सोने का भाव; जानें क्या रही कीमतें

सोने को पीछे छोड़ 2025 की स्टार बनी चांदी, चार्ट्स पर ‘कप-एंड-हैंडल’ पैटर्न भी कर रहे हैं बड़ा संकेत

रक्षा मंत्रालय और HAL के बीच 62370 करोड़ रुपये की बड़ी डील, 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए एग्रीमेंट
