रक्षा मंत्रालय और HAL के बीच 62370 करोड़ रुपये की बड़ी डील, 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए एग्रीमेंट

MoD ने एक बयान में इस डील के बारे में जानकारी दी है. इन विमानों की डिलीवरी 2027-28 के दौरान शुरू होगी और छह वर्षों की अवधि में पूरी होगी. यह कदम घरेलू डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने और 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने पर सरकार के बढ़ते ध्यान के अनुरूप है.

रक्षा मंत्रालय और HAL के बीच बड़ी डील. Image Credit: Money9live

रक्षा मंत्रालय (MoD) ने गुरुवार को भारतीय एयर फोर्स (IAF) के लिए 97 लाइट कॉम्बैक्ट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1A की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 62,370 करोड़ रुपये का समझौता किया, जिसमें 68 लड़ाकू विमान और 29 दो सीटों वाले विमान शामिल हैं. MoD ने एक बयान में इस डील के बारे में जानकारी दी है. इन विमानों की डिलीवरी 2027-28 के दौरान शुरू होगी और छह वर्षों की अवधि में पूरी होगी.

इस विमान में 64 पीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी, जिसमें जनवरी 2021 में साइन पिछले LCA Mk1A कॉन्ट्रैक्ट के अतिरिक्त 67 अतिरिक्त आइटम्स शामिल होंगे.

परियोजना से 11,750 रोजगार के अवसर बनेंगे

इस प्रोजेक्ट को लगभग 105 भारतीय कंपनियों द्वारा समर्थित किया जा रहा है जो डिटेल कॉम्पोनेंट के निर्माण में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं. इस उत्पादन से छह वर्षों की अवधि में प्रतिवर्ष लगभग 11,750 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है, जिससे घरेलू एयरोस्पेस इकोसिस्टम को व्यापक बढ़ावा मिलेगा.

मेक इन इंडिया

यह कदम घरेलू डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने पर सरकार के बढ़ते ध्यान के अनुरूप है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक है. रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘उत्तम एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (AESA) रडार, स्वयं रक्षा कवच और कंट्रोल सरफेस एक्ट्यूएटर्स जैसी एडवांस्ड स्वदेशी रूप से डेवलप सिस्टम्स का इंटीग्रेशन आत्मनिर्भरता पहल को और मजबूत करेगा.’

एलसीए एमके1ए: सबसे एडवांस्ड वर्जन

एलसीए एमके1ए, एलसीए तेजस का सबसे एडवांस्ड वर्जन है. यह एईएसए रडार, रडार वार्निंग और सेल्फ प्रोटेक्शन जैमिंग से युक्त एक ईडब्ल्यू सूट, एक डिजिटल मैप जनरेटर, स्मार्ट मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले, एक कंबाइंड इंट्रोगेटर और ट्रांसपोंडर, एक एडवांस्ड रेडियो अल्टीमीटर और अन्य फीचर्स से लैस है.

यह भी पढ़ें: एक लाख का निवेश बना 2 करोड़, 4 रुपये के शेयर ने किया कमाल; निवेशक हुए मालामाल