e-पासपोर्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानें फीस और रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

भारत सरकार ने e-Passport सेवा शुरू कर दी है. अभी कुछ चुनिंदा पासपोर्ट ऑफिस ही इसे जारी कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही देशभर में सभी केंद्रों पर इसकी सुविधा मिलेगी. e-Passport बाहर से सामान्य पासपोर्ट जैसा ही दिखता है, बस इसके कवर पर टाइटल के नीचे एक गोल्ड कलर का छोटा सा चिन्ह बना होता है, जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है.

कैसे बनवाएं ई-पासपोर्ट? जानें पूरा प्रोसेस Image Credit: reditt

Passport Seva 2.0: देश में अब e-Passport यानी इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट उपलब्ध है. इसे आम तौर पर आप पासपोर्ट ऑफिस में अप्लाई कर सकते हैं. इसे सबसे पहले 1 अप्रैल 2024 को विदेश मंत्रालय ने पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरू किया. शुरुआत में सिर्फ कुछ पासपोर्ट ऑफिस ही इसे जारी कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही यह अधिक सेंटर्स में उपलब्ध होगा. e-Passport पुराने पासपोर्ट जैसा ही दिखता है, लेकिन ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित है. इसमें आपकी फिंगरप्रिंट, फोटो और दूसरी जानकारी डिजिटल तरीके से स्टोर होती है. इससे एयरपोर्ट पर पासपोर्ट चेक जल्दी होता है और नकली पासपोर्ट की संभावना बहुत कम होती है. ऐसे में अगर आप विदेश यात्रा करते हैं या जल्दी पासपोर्ट चाहिए, तो e-Passport लेना ज्यादा फायदेमंद है. आइए जानते हैं.

क्या है e-Passport ?

e-Passport मुख्य रूप से साधारण पासपोर्ट का अपडेटेड वर्जन है. इसमें नई तकनीक लगी हुई है जिससे आपकी जानकारी और भी सुरक्षित रहती है. इसमें RFID चिप और एंटीना लगे होते हैं. ये चिप हमारी पर्सनल जानकारी और बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और फोटो सुरक्षित रखती है. बाहरी रूप से इसे आप पासपोर्ट के फ्रंट कवर पर छोटे सोने के चिन्ह से पहचान सकते हैं. हालांकि ये साधारण पासपोर्ट का विकल्प नहीं है, बस ज्यादा सुरक्षित और तेज वर्जन है.

e-Passport की फीस कितनी है?

अगर आप e-Passport बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने अलग-अलग फीस तय की है. 36 पेज की बुकलेट के लिए आपको 1,500 रुपये देने होंगे. यह नॉर्मल प्रोसेस की फीस है. वहीं 60 पेज की बुकलेट के लिए फीस थोड़ी ज्यादा है, यानी 2,000 रुपये देने होंगे. यह भी नॉर्मल प्रोसेस के तहत है. अगर आपको पासपोर्ट जल्दी चाहिए और आप Tatkal प्रोसेस चुनते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

क्या हैं e-Passport के फायदे और खास बातें

  • सुरक्षा ज्यादा – नई तकनीक लगी है.
  • पासपोर्ट के अंदर इलेक्ट्रॉनिक चिप है.
  • हमारी फिंगरप्रिंट, फेस फोटो और आइरिस स्कैन सेव रहती है.
  • पर्सनल जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट नंबर भी सुरक्षित है.
  • Contactless और Encrypted चिप, यानी कोई आसानी से चुरा नहीं सकता है.
  • यह ICAO यानी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिजाइन है.
  • नकली पासपोर्ट बनाना मुश्किल है.

e-Passport के लिए कैसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं.
  • फिर अपना अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें और e-passport फॉर्म भरें.
  • उसके बाद अपने नजदीकी Passport Seva Kendra (PSK) या Post Office Passport Seva Kendra (POPSK) चुनें.
  • फिर ऑनलाइन फीस जमा करें.
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें और अपने पासपोर्ट सेंटर जाएं.

इसे भी पढ़ें- रॉबर्ट कियोसाकी की बात मानने वालों को हुआ 40% प्रॉफिट, ऐसा पोर्टफोलिया बनाने की दी थी सलाह