रॉबर्ट कियोसाकी की बात मानने वालों को हुआ 40% प्रॉफिट, ऐसा पोर्टफोलिया बनाने की दी थी सलाह
मशहूर किताब 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने इस साल की शुरुआत में निवेश को लेकर कई अनुमान लगाए थे. साल के 9 महीने के करीब बीत चुके हैं. किसोसाकी की सलाह पर जिन लोगों ने अपने पोर्टफोलियो को बनाया, उन्हें करीब 40% का रिटर्न मिल चुका है. जानते हैं उन्होंने किस तरह का पोर्टफोलियो बनाने को कहा?

‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और निवेश सलाहकार रॉबर्ट कियोसाकी की बात मानने वाले निवेशकों को 2025 में अब तक करीब 40% तक का प्रॉफिट हो चुका है. कियोसाकी ने दशकों से गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन जैसी हार्ड एसेट्स में निवेश की सलाह दी है, और इस साल की बाजार परफॉर्मेंस ने उनके इन दावों को एक बार फिर सही साबित कर दिया है.
कियोसाकी स्टाइल पोर्टफोलियो का दम
Finbold Research की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर साल की शुरुआत में किसी ने कियोसाकी की सलाह पर1,000 डॉलर का पोर्टफोलियो गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन में बराबर हिस्सों में लगाया गया होता, तो 23 सितंबर तक इसका मूल्य बढ़कर 1,372.43 डॉलर हो जाता. इस तरह कियोसाकी स्टाइल पोर्टफोलियो का रिटर्न करीब 40% है. Finbold की रिपोर्ट के अनुसार सिल्वर इस साल की “स्टैंडआउट” परफॉर्मर रही, लेकिन सभी तीन एसेट्स ने मिलकर पोर्टफोलियो को संतुलित और मजबूत बनाया है.
कहां से कितना रिटर्न?
साल 2025 में तीनों एसेट्स ने शानदार रिटर्न दिए हैं. गोल्ड ने 43.06% की बढ़त दर्ज की यह साल की शुरुआत में 2,658 डॉलर प्रति आउंस था, जो अब बढ़कर 3,754 डॉलर पहुंच गया है. सिल्वर ने सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 47.5% की तेजी दिखाई है. साल की शुरुआत में सिल्वर का भाव 29.57 डॉलर प्रति आउंस था, जो अब बढ़कर 43.89 डॉलर पहुंच गया है. वहीं, बिटकॉइन ने भी 21.17% की बढ़त दर्ज की और 94,388 डॉलर से 113,080 डॉलर तक पहुंच गया है.
कियोसाकी का हार्ड एसेट्स पर भरोसा
कियोसाकी लंबे समय से निवेशकों को फिएट करेंसी पर भरोसा कम करने और सीमित, दुर्लभ संपत्तियों में निवेश करने की सलाह देते रहे हैं. उन्होंने गोल्ड और सिल्वर का जिक्र 1990 के दशक से किया और 14 अगस्त, 2017 को पहली बार बिटकॉइन का समर्थन किया. उस समय बिटकॉइन 4,300 डॉलर के करीब था. गोल्ड 1,281 डॉलर और सिल्वर 17 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. अगर उस समय अगर 1,000 डॉलर का निवेश किया होता, तो आज उसका मूल्य 14,500 डॉलर से अधिक हो चुका होता.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
कियोसाकी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपने इन्वेस्टमेंट मेथड को और अधिक स्पष्ट किया है. 23 सितंबर, 2021 को उन्होंने निवेशकों को चेतावनी दी कि “गोल्ड, सिल्वर, बिटकॉइन, एथेरियम खरीदें, इससे पहले कि इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश आए.” उस समय एथेरियम की कीमत 3,411 डॉलर थी. 29 मार्च, 2022 को उन्होंने अपनी सलाह को और साफ करते कहा, “गोल्ड, सिल्वर, बिटकॉइन, एथेरियम और सोलाना खरीदें, इससे पहले कि WW3 जैसी स्थिति आए.” उस समय सोलाना 106.33 डॉलर पर था, जो अब 218 डॉलर तक पहुंच चुका है.
सही साबित हुए कियोसाकी
2025 में गोल्ड और सिल्वर की तेजी, बिटकॉइन में संस्थागत निवेश की बढ़ती रुचि और वैश्विक मौद्रिक नीति की अनिश्चितता ने साबित किया कि कियोसाकी की सलाह सिर्फ अलार्मिस्टिक बयान नहीं, बल्कि व्यावहारिक निवेश रणनीति है. उनका संदेश है कि फिएट करेंसी पर भरोसा कम करें, दुर्लभ और वास्तविक संपत्तियों में निवेश बढ़ाएं. इस वर्ष की परफॉर्मेंस ने निवेशकों को यही दिखाया कि “रॉबर्ट कियोसाकी स्टाइल पोर्टफोलियो” कितने मजबूत और लाभकारी साबित हो सकते हैं.
Latest Stories

ITR रिफंड अटकने से टैक्सपेयर परेशान, एक्सपर्ट बोले इस वजह से फंसा, जानें अब क्या है ऑप्शन?

आपको पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट करना चाहिए या पार्ट पेमेंट? जानें मुख्य अंतर

मोदी सरकार ने 10.90 लाख रेलवे कर्मचारियों को दिया बोनस का दिवाली गिफ्ट, 78 दिन का मिलेगा पैसा
