एक लाख का निवेश बना 2 करोड़, 4 रुपये के शेयर ने किया कमाल; निवेशक हुए मालामाल

Multibagger penny stock: कई ऐसे शेयर होते हैं, जो कम समय में ही निवेशों को जोरदार रिटर्न देते हैं और कुछ शेयर लॉन्ग टर्म में बढ़िया कमाई करा जाते हैं. आईएफबी एग्रो इंडस्ट्री के शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. गुरुवार को एनएसई पर आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 2.53 फीसदी गिरकर 821 रुपये पर कारोबार कर रहे थे

इस स्टॉक ने निवेशकों दिया है मल्टीबैगर रिटर्न. Image Credit: Getty image

Multibagger Penny Stock: जिस तरह से रोम एक दिन में नहीं बना था, उसी तरह शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है. हालांकि, मौजूदा जियो-पॉलिटिकल संकेतों के बीच किसी भी शेयर पर दांव लगाने से पहले उसकी पूरी कुंडली को खंगाल लेने चाहिए. क्योंकि अगर दांव सही बैठ गया तो फिर बल्ले-बल्ले हो जाएगा, लेकिन यह उल्टा पड़ा, तो फिर आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है. कई ऐसे शेयर होते हैं, जो कम समय में ही निवेशों को जोरदार रिटर्न देते हैं और कुछ शेयर लॉन्ग टर्म में बढ़िया कमाई करा जाते हैं. आईएफबी एग्रो इंडस्ट्री के शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.

एक लाख का निवेश दो करोड़ से अधिक हुआ

आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज का शेयर की कीमत अक्टूबर 2002 में 3.90 रुपये पर थी, अब एनएसई पर यह 816 रुपये पर कारोबार कर रहा है. शेयर की कीमत में आई तेजी के हिसाब से देखें, तो अगर 21 साल पहले इस शेयर में अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होता और समय के साथ इसे बनाए रखा जाता, तो यह रकम बढ़कर लगभग 2.09 करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती.

निवेशकों को दिया है मल्टीबैगर

गुरुवार को एनएसई पर आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर 2.53 फीसदी गिरकर 821 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इस पेनी स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग के बाद से 7,363.6 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने बड़े पैमाने पर पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार करके शॉर्ट टर्म निवेशकों को भी प्रभावित किया है. यह स्टॉक छह महीनों में 71 फीसदी और एक वर्ष में 44 फीसगी चढ़ा है.

इस साल कितनी आई तेजी?

साल-दर-साल (YTD) प्रदर्शन के संदर्भ में, इस शेयर ने 2025 की शुरुआत से 40.97 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है, जो 582.40 रुपये से बढ़कर मौजूदा मार्केट लेवल पर पहुंचा है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जून में समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही) के लिए अपने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 34.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. साल-दर-साल (YoY) आधार पर, कंपनी के रेवेन्यू में 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में प्रदर्शन में निरंतर सुधार को दर्शाता है.

तिमाही के दौरान कंपनी के खर्च भी बढ़े, तिमाही-दर-तिमाही 20.5 फीसदी और साल-दर-साल 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के बावजूद, बढ़ी हुई लागत ने मुनाफे को प्रभावित किया. नेट प्रॉफिट में तिमाही-दर-तिमाही 707.1 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज की गई, हालांकि साल-दर-साल तुलना करने पर, इसमें 106.0 फीसदी की मजबूत वृद्धि देखी गई. आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की प्रति शेयर आय (EPS) वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान 18.3 फीसदी रही, जो अच्छे रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद तिमाही आधार पर मुनाफे पर बढ़ते खर्चों के प्रभाव को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: JLR साइबर अटैक के बाद औंधे मुंह गिरा टाटा मोटर्स का शेयर, पिछले साल के मुनाफे से अधिक हो सकता है नुकसान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.