Closing Bell: बाजार में 5वें दिन भी गिरावट, निफ्टी 24900 से नीचे; सेंसेक्स 520 अंक टूटकर बंद, एक दिन में 3 लाख करोड़ डूबे
Closing Bell: कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार, 25 सितंबर को लगातार पांचवें सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. कमजोर वैश्विक संकेत, डॉलर में तेजी, वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंता, एफआईआई की बिकवाली और ट्रंप के टैरिफ के कारण बाजार में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट रही.

Closing Bell: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी वीजा प्रतिबंधों के कारण निवेशक चिंतित नजर आए.
25 सितंबर को भारतीय शेयर इंडेक्स लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,900 के नीचे बंद हुआ.
सेंसेक्स 555.95 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 81,159.68 पर और निफ्टी 166.05 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 24,890.85 पर बंद हुआ. लगभग 1405 शेयरों में तेजी, 2586 शेयरों में गिरावट और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस, पावर ग्रिड प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प बढ़त वाले शेयरों में रहे.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स
शेयर | उछाल (%) |
BEL | 2.07 |
हीरो मोटोकॉर्प | 1.51 |
हिंडाल्को | 0.80 |
ओनजीसी | 0.49 |
एक्सिस बैंक | 0.35 |
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल मोर्चे पर, मेटल (0.22% ऊपर) को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वस्तुएं, ऑटो, पावर, आईटी, रियल्टी प्रत्येक में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
निफ्टी आईटी (1.27 फीसदी नीचे), ऑटो (0.92 फीसदी नीचे), फार्मा (0.92 फीसदी नीचे) और एफएमसीजी (0.50 फीसदी नीचे) में भारी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी बैंक में 0.26 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.53 फीसदी की गिरावट आई.
कमजोर वैश्विक संकेत, डॉलर में तेजी, वैल्यूएशन को लेकर बनी चिंता, एफआईआई की बिकवाली और ट्रंप के टैरिफ के कारण बाजार में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट रही.
3 लाख करोड़ डूबे
निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि बीएसई पर लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 460.5 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 457.4 लाख करोड़ रुपये रह गया.
शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचे
एनएसई पर इंट्राडे कारोबार में केमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज सहित 53 शेयरों ने अपने 52 वीक के हाई लेवल को छुआ.
77 शेयर 52 वीक के लो लेवल पर पहुंचे
वेदांत फैशन्स, टीसीएस, रूट मोबाइल, प्राज इंडस्ट्रीज और यूनाइटेड ब्रुअरीज उन 77 शेयरों में शामिल थे, जिन्होंने बीएसई पर अपने 52 वीक के न्यूनतम स्तर को छुआ.
Latest Stories

अडानी फूड बिजनेस बढ़ा रही है अपना बाजार, प्रोमोटर्स के पास है 74% हिस्सेदारी; गुरुवार को शेयरों की हुई जमकर खरीदारी

5 साल में 7400% रिटर्न! अब देगा बोनस, 52 वीक हाई के साथ लगा अपर सर्किट; ₹1 लाख को बनाया ₹75 लाख

रॉकेट की तरह भाग रहा ये शेयर, 114 से ₹359 पहुंचा स्टॉक, कभी करता था ₹935 पर ट्रेड
