Closing Bell: छठे दिन भी लाल निशान में बाजार बंद, सेंसेक्स 733 अंक टूटा; निफ्टी 24700 के नीचे, 7 लाख करोड़ डूबे
Closing Bell: बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार 26 सितंबर को लगातार छठे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि ट्रंप द्वारा फार्मास्यूटिकल्स पर नए टैरिफ और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया है.

Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में 800 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार छठे सत्र में गिरावट जारी रही. फार्मा शेयर टूट गए, क्योंकि टैरिफ की चिंता फिर से उभर आई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड दवाओं पर 100 फीसदी फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की. 26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार छठे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,700 के नीचे बंद हुआ.
सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 80,426.46 पर और निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,654.70 पर बंद हुआ. लगभग 912 शेयरों में तेजी, 2828 शेयरों में गिरावट और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इस सप्ताह कुल मिलाकर सेंसेक्स में 2.66 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी में 2.65 फीसदी की गिरावट आई है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में शामिल हैं, जबकि एलएंडटी, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और आईटीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स शेयर
शेयर | उछाल (%) |
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड | 2.71 |
टाटा मोटर्स | 1.45 |
आईटीसी | 1.22 |
आयशर मोटर्स | 0.70 |
रिलायंस इडस्ट्रीज | 0.48 |
सेक्टोरल इंडेक्स
बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स, मेटल, आईटी, टेलीकॉम, फार्मा, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आए.
शुक्रवार की गिरावट की अगुवाई एक बार फिर टेक्नोलॉजी शेयरों ने की और फार्मा भी इस गिरावट में शामिल हो गए. सेक्टरवार, सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें निफ्टी आईटी सबसे ज्यादा गिरा, शुक्रवार को 2.45% की गिरावट के साथ और हफ्ते का अंत 8% की गिरावट के साथ हुआ, जो अप्रैल 2025 के बाद से इसकी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है.
7 लाख करोड़ का नुकसान
आज के सत्र में निवेशकों को लगभग 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 457.4 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 450.8 लाख करोड़ रुपये रह गया.
Latest Stories

अरबों डॉलर के क्लब में मुंबई की ये अनजान कंपनी! साल भर में 14230% रिटर्न; मात्र 100 शेयरहोल्डर्स; सचिन से भी नाता

गिरावट के बीच इस फार्मा कंपनी ने निवेशकों दी खुशखबरी, इतने रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान

15000 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयर में 18 दिन से लग रहा लोअर सर्किट, क्या आपने भी खरीदा है ये स्टॉक?
