ग्लोबल ब्रोकरेज ने Swiggy के शेयर को खरीदने की दी सलाह, जानें- कितनी आ सकती है स्टॉक में तेजी
Swiggy Share Target Price: रैपिडो में किए अपने निवेश को मोनेटाइज कर स्विगी ने 24 अरब रुपये जुटाए हैं. स्विगी ने अप्रैल 2022 में रैपिडो में लगभग 10 अरब रुपये में 12 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी. नोमुरा ने उन अहम रिस्क की तरफ भी निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है, जो इसके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं.

Swiggy Share Target Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर 2025 में अब तक 22 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा स्विगी पर बुलिश है. रैपिडो में किए अपने निवेश को मोनेटाइज कर स्विगी ने 24 अरब रुपये जुटाए हैं. स्विगी ने अप्रैल 2022 में रैपिडो में लगभग 10 अरब रुपये में 12 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी. अब उसने लगभग 24 अरब रुपये जुटाने के लिए रैपिडो में अपनी लगभग 12 फीसदी हिस्सेदारी प्रोसस और वेस्टब्रिज को बेच दी है.
रेटिंग और टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने घरेलू फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दिग्गज स्विगी पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है. ब्रोकरेज फर्म ने स्विगी पर 550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. एनालिस्ट्स के पॉजिटिव आउटलुक स्विगी के हालिया बड़े फैसलों के बाद आया है, जिसमें एक प्रमुख हिस्सेदारी का मोनेटाइजेशन और इसके इंस्टामार्ट क्विक कॉमर्स डिविजन का अहम रिस्ट्रक्चरिंग शामिल है.
ब्रोकरेज फर्म स्विगी के शेयरों को लेकर उत्साहित क्यों है?
स्विगी में नोमुरा के विश्वास को हाल ही में हुई कई घटनाओं से बल मिलता है. इस फूड डिलीवरी कंपनी ने राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो में अपनी 12 फीसदी हिस्सेदारी का सफलतापूर्वक मोनेटाइजेशन किया है, जिससे लगभग 2,400 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. अपने वित्तीय आउटलुक को और मजबूत करते हुए, स्विगी की क्विक कॉमर्स ब्रॉन्च, इंस्टामार्ट, को रिस्ट्रक्चर किया गया है.
अब यह एक अलग सब्सिडियरी कंपनी के रूप में काम करती है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, इस कदम से इन्वेंट्री-बेस्ड मॉडल का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है, जिससे तेजी से बढ़ते इस सेक्टर्स के लाभ मार्जिन में काफी सुधार हो सकता है. इस रिस्ट्र्क्चरिंग से इंस्टामार्ट को अपनी सप्लाई चेन पर बेहतर नियंत्रण हासिल करने और ऑपरेशनल कैपिसिटी बढ़ाने की स्थिति में पहुंचा जा सकेगा.
स्विगी स्टॉक में निवेश के रिस्क
हालांकि, नोमुरा ने उन अहम रिस्क की तरफ भी निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है, जो इसके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं. इनमें तेजी से बढ़ते क्विक कॉर्स सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और व्यापक आर्थिक मंदी शामिल है, जो ओवरऑल फूड डिलीवरी ग्रोथ को प्रभावित कर सकती हैं. जैसे-जैसे इंस्टैंट डिलीवरी का मार्केट लगातार भीड़भाड़ वाला होता जा रहा है, स्विगी को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने के लिए अपनी सेवाओं में निरंतर इनोवेशन और अनुकूलन करना होगा.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड ने बताया था कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका नेट लॉस बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 611 करोड़ रुपये था. इस अवधि में ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कॉपर कराएगा कमाई, दाम में अभी और आएगी तेजी; MCX पर 1000 रुपये तक जा सकती हैं कीमतें

तहलका मचा रहा है ये डिफेंस स्टॉक, Ircon से 139 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही हुआ रॉकेट, 2 दिन में 16% चढ़ा

ट्रंप के 100% टैरिफ के बाद फार्मा शेयरों में दहशत, जानें कंपनियों को कितना नुकसान और USA से उनकी इनकम
