90% ड्राइवर नहीं जानते गियर लीवर के निकलने पर क्या करें? सुरक्षित बचने का ये है फॉर्मूला; नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर आपकी कार का गियर लीवर अचानक सॉकेट से निकल जाए तो घबराने की बजाय सही कदम उठाना बेहद जरूरी है. ऐसी स्थिति में क्लच को दबाए रखना, हाजर्ड लाइट ऑन करना और गाड़ी को धीरे-धीरे साइड में रोकना सबसे सुरक्षित तरीका है. जानें कि इस खतरनाक स्थिति से सुरक्षित तरीके से कैसे निपटा जा सकता है और बड़ा हादसा कैसे टाला जा सकता है.

Gear Lever Problem: हाइवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती कार की स्टीयरिंग या ब्रेक में कोई खराबी आ जाए, यह सोचना भी डरावना है. लेकिन कल्पना कीजिए कि अचानक आपकी कार का गियर लीवर ही उसके सॉकेट से निकलकर आपके हाथ में आ जाए. यह स्थिति किसी भी ड्राइवर के लिए सबसे बुरे सपने जैसी हो सकती है. ऐसे में अगर दिमाग काम करना बंद कर दे और घबराहट हावी हो जाए, तो बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि सही जानकारी और दिमागी संयम बरतने से इस खतरनाक स्थिति को भी नियंत्रित किया जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि गियर लीवर निकल जाए, तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए.
सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम
घबराहट आपकी सोचने-समझने की क्षमता को बाधित कर देती है और गलत फैसले लेने पर मजबूर कर सकती है. गहरी सांस लें और खुद को यह याद दिलाएं कि आपके पास अभी भी कार को नियंत्रित करने के कुछ विकल्प मौजूद हैं. शांत दिमाग से ही आप अगले कदम सही तरीके से उठा पाएंगे.
क्लच को तुरंत दबाए रखें
गियर लीवर के निकल जाने के बाद भी ज्यादातर मामलों में क्लच पूरी तरह काम करता रहता है. क्लच को पूरा दबाकर रखने से इंजन और गियरबॉक्स का कनेक्शन टूट जाता है. इससे कार न्यूट्रल की स्थिति में आ जाती है, भले ही गियर लीवर न हो. यह कार की रफ्तार को अचानक कम होने से रोकता है और आपको ब्रेक लगाने का समय देता है.
गाड़ी को सुरक्षित तरीके से साइड में ले जाएं और रोकें
क्लच दबाए रखने के बाद, अगला लक्ष्य गाड़ी को सुरक्षित जगह पर रोकना है. हाजर्ड लाइट (इंडिकेटर) जलाकर पीछे की गाड़ियों को सचेत करें. अब ब्रेक को बहुत हल्के और नियंत्रित तरीके से दबाएं. कभी भी अचानक जोर से ब्रेक न लगाएं, इससे कार का बैलेंस बिगड़ सकता है या पीछे से आ रही गाड़ियों की टक्कर हो सकती है. गाड़ी को धीरे-धीरे रोकते हुए रोड के किनारे सुरक्षित जगह पर ले जाएं.
गियर लीवर की स्थिति की जांच करें
कई बार गियर लीवर का सिर्फ बाहरी कवर या उससे जुड़ा कोई हिस्सा ही निकलता है, जबकि अंदरूनी मैकेनिज्म सही रहता है. अगर आपको कार के मैकेनिज्म की थोड़ी भी जानकारी है और स्थिति सुरक्षित लगे, तो आप कोशिश कर सकते हैं कि हाथ से सीधे गियर बॉक्स की रॉड को महसूस करके उसे न्यूट्रल में डालें. हालांकि, अगर आप इस बारे में आश्वस्त नहीं हैं, तो ऐसा न करें. सबसे सुरक्षित तरीका यही है कि कार को न्यूट्रल (क्लच दबाकर) और ब्रेक की मदद से रोक दिया जाए.
गाड़ी रुकने के बाद
गाड़ी को पूरी तरह रोकने के बाद, उसे पार्किंग ब्रेक से सुरक्षित करें और इमरजेंसी लाइट जलाकर रखें. इसके बाद तुरंत किसी विश्वसनीय मैकेनिक या रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस को कॉल करें. खुद से गाड़ी को ठीक करने की कोशिश न करें, खासकर हाइवे जैसी खतरनाक जगह पर.
यह भी पढ़ें: छोटी कारों को फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में राहत संभव, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा मारुति सुजुकी का शेयर
Latest Stories

होंडा CB 350C का स्पेशल एडिशन लॉन्च, बदले लुक और डिजाइन के साथ हुई पेश, जानें कीमत और फीचर्स

छोटी कारों को फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में राहत संभव, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा मारुति सुजुकी का शेयर

ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, कीमत 4.74 लाख रुपये से शुरू, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल
