क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए सिर्फ टाइम पर बिल भरना ही जरूरी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्यान; जानें तरकीब
क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए केवल टाइम पर बिल भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि कई जरूरी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. अगर आप हाई क्रेडिट स्कोर पाना चाहते हैं, तो मिनिमम ड्यू राशि के बजाय हमेशा फुल पेमेंट करें और डिस्काउंट पर सेटलमेंट से बचें. इन स्मार्ट हैक्स की मदद से आप अपनी क्रेडिट स्कोर हाई रख सकते हैं.

High Credit Score Hacks: अच्छा क्रेडिट स्कोर पाना उतना आसान नहीं है जितना लगता है. शुरुआत में, आपको सभी जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. चाहे समय पर बकाया चुकाना हो या न्यूनतम बकाया राशि के बजाय क्रेडिट कार्ड पर पूरी राशि चुकाना, इत्यादि. हालांकि, एक मजबूत स्कोर बनाए रखने के लिए यह भी काफी नहीं हो सकता. इसके लिए इन सबके अलावा और भी बहुत कुछ चाहिए. यहां हम कुछ क्रेडिट स्कोर हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी आर्थिक स्थिति चाहे जो भी हो, अपना क्रेडिट स्कोर हाई बनाए रख सकते हैं.
बकाया बिल
जैसा कि ऊपर बताया गया है, कोई भी बकाया बिल नहीं होना चाहिए. इन्हें समय पर चुकाना जरूरी है. खासतौर पर, क्रेडिट कार्ड बिल और लोन की ईएमआई का भुगतान ड्यू डेट (Due Date) से पहले कर देना चाहिए. कुछ लोगों का मानना है कि एक दिन की देरी से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन वास्तव में फर्क पड़ता है.
फुल पेमेंट
क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकाते समय, मिनिमम ड्यू राशि के बजाय पूरे बिल का भुगतान सुनिश्चित करें. हालांकि मिनिमम ड्यू राशि का भुगतान करना ठीक है, लेकिन अगर आपका टारगेट हाई क्रेडिट स्कोर बनाए रखना है, तो यह विकल्प आपके लिए सही नहीं है. इसलिए हमेशा पूरा पेमेंट करना चाहिए.
बकाया राशि का भुगतान करें
कुछ क्रेडिट कार्ड यूजर्स के बीच एक आम चलन है कि जब बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं, तो वे बकाया राशि को डिस्काउंट पर चुका देते हैं. यह उन लोगों के लिए एक और गलती है जो हाई क्रेडिट स्कोर का टारगेट रखते हैं. उदाहरण के लिए, जब आपका क्रेडिट कार्ड बिल 2 लाख हो जाता है, तो इस देनदारी से छुटकारा पाने के लिए इसे 1.8 लाख रुपये में निपटाना आकर्षक लग सकता है, लेकिन इससे आपके स्कोर पर बुरा असर पड़ेगा.
कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करना
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के बीच एक और गलतफहमी यह है कि जरूरत पड़ने पर आप अपने कार्ड का अधिकतम इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि ऐसा करना तुरंत बुरा नहीं लगता, लेकिन इससे आपके स्कोर में गिरावट आ सकती है. दूसरे शब्दों में, यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी सामान्य जरूरत से ज्यादा क्रेडिट लिमिट रखें.
उदाहरण के लिए, अगर आपकी सामान्य जरूरत 2 लाख रुपये है, तो यह सलाह दी जाती है कि आपकी क्रेडिट लिमिट 5 लाख रुपये या उससे ज्यादा हो. आमतौर पर, आइडियल क्रेडिट इस्तेमाल रेशियो 30 फीसदी या उससे कम होना चाहिए.
मौजूदा कार्ड
हो सकता है कि आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड हो, जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते और उसे रद्द करने की सोच रहे हों. लेकिन अपने हाई क्रेडिट स्कोर के लिए ऐसा करने से बचें. जैसा कि ऊपर बताया गया है, ज्यादा क्रेडिट लिमिट आपको हाई स्कोर बनाए रखने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के 100% फार्मा टैरिफ का भारतीय कंपनियों पर तुरंत असर नहीं, एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह
Latest Stories

गोल्ड खरीदते वक्त देना होता है 3% GST, लेकिन बेचने पर भी क्या लगेगा टैक्स? 22 सितंबर से लागू हुए हैं ये नियम

e-पासपोर्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानें फीस और रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

CBDT ने बढ़ा दी टैक्स ऑडिट की डेडलाइन, अब 31 अक्टूबर तक फाइल कर सकेंगे रिपोर्ट
