Glottis IPO: 29 सितंबर से खुल रहा 307 का इश्यू, जानें क्या करती है कंपनी और फाइनेंशियल्स में कितना दम?

Glottis IPO 29 सितंबर से खुल रहा. कंपनी भारतीय बाजार से 307 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए 120 से 129 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर ऑफर किए जा रहे हैं. जानें कंपनी का बिजनेस, फाइनेंशियल स्ट्रेंथ और GMP का करंट स्टेटस.

IPO Image Credit: CANVA

लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाली कंपनी Glottis Limited का IPO 29 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. 307 करोड़ रुपये का यह इश्यू 1 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. शेयरों का प्राइस बैंड 120 से 129 रुपये के बीच रखा गया है. वहीं, रिटेल कैटेगरी में लॉट साइज 114 शेयर का रखा गया है. 307 करोड़ के इस इश्यू में 160 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे. जबकि, 147 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिये शेयरों की बिक्री कर जुटाने की योजना है. पब्लिक बिडिंग के लिए उपलब्ध शेयरों में से 30% हिस्सा QIB, 30% NII और 40% रिटेल के लिए रिजर्व किया गया है.

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Glottis IPO के लिए RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक अलॉटमेंट डेट 3 अक्टूबर है, जबकि रिफंड और शेयर क्रेडिट 6 अक्टूबर को होंगे. इसके अलावा NSE और BSE पर लिस्टिंग 7 अक्टूबर को प्रस्तावित है.

क्या संकेत दे रहा GMP?

इन्वेस्टरगेन पोर्टल पर दिए गए लेटेस्ट GMP डाटा के मुताबिक Glottis का GMP 15 रुपये है. यानी 129 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर शेयर 15 रुपये GMP के साथ 144 रुपये तक लिस्ट हो सकता है.

कैसा कंपनी का बिजनेस मॉडल

Glottis Limited लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज में काम करती है. कंपनी ओशन, एयर और रोड लॉजिस्टिक्स के माध्यम से मल्टीमॉडल सॉल्यूशन देती है. FY24 में कंपनी ने लगभग 95,000 TEUs इम्पोर्ट्स को मैनेज किया था. कंपनी अपने प्रोडक्ट यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया के कई देशों में निर्यात करती है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

31 मार्च, 2024 से 31 मार्च, 2025 के बीच समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान ग्लोटिस लिमिटेड ने 89% की रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है. इसके अलावा इस अवधि में कंपनी का PAT 81% तक बढ़ा है. इससे पता चलता है कि कंपनी का करोबार बढ़ रहा है और मुनाफा भी हो रहा है. वहीं, अगर कंपनी का वैल्यूएशन देखें, तो प्री-इश्यू 7.02 के EPS के साथ P/E 18.38x है, जबकि इश्यू के बाद यह 6.08 के EPS के साथ 21.33x रहने का अनुमान है. इस तरह कंपनी वित्तीय मोर्चे पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम इन्फ्रा कंपनी ला रही IPO, Jio-Airtel और भारत सरकार भी क्लाइंट, Choice ने कहा–’सब्सक्राइब’

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.