होंडा CB 350C का स्पेशल एडिशन लॉन्च, बदले लुक और डिजाइन के साथ हुई पेश, जानें कीमत और फीचर्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने CB350C का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. नई CB350C दरअसल कंपनी की मशहूर CB350 का रीब्रांडेड वर्जन है. स्पेशल एडिशन को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई नए बदलाव किए गए हैं. ऐसे में जानते हैं इस मॉडल के खास फीचर्स.

Honda CB350C Special Edition: Honda Motorcycle And Scooter India ने अपनी लोकप्रिय Honda CB 350 बाइक पर आधारित नई Honda CB 350C स्पेशल एडिशन को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत बेंगलुरु एक्स-शोरूम में 2.02 लाख रुपये रखी है. बुकिंग्स होंडा के प्रीमियम शोरूम Honda BigWing आउटलेट्स पर शुरू हो चुकी हैं और डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी.
होंडा ने इस बाइक को खासतौर पर उन कस्टमर्स के लिए पेश किया है, जो क्लासिक लुक वाली बाइक चाहते हैं, लेकिन जिसमें माडर्न फीचर्स भी मौजूद हों. ऐसे में यह बाइक रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण है.
डिजाइन और फीचर्स
नई CB350C स्पेशल एडिशन, ओरिजनल CB350 का रीब्रांडेड वर्जन है, लेकिन इसमें कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह और आकर्षक दिखाई देती है. बाइक पर नया लोगो और टैंक ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल एडिशन बैज और स्ट्राइप्स टैंक, फ्रंट और रियर फेंडर तक फैले हुए हैं, जिससे इसका लुक प्रीमियम लगता है. रियर ग्रैब रेल को क्रोम फिनिश में तैयार किया गया है, जिससे बाइक का डिजाइन और भी आकर्षक दिखाई देता है. सीट के लिए काला (Black) और भूरा (Brown) कलर ऑप्शन है.
क्या है खासियत ?
हालांकि CB350C का लुक रेट्रो है, लेकिन इसमें कई मॉडर्न फीचर्स शामिल हैं. इसमें डिजिटल-एनालॉग क्लस्टर है, जिसमें पारंपरिक और डिजिटल दोनों तरह की जानकारी दिखाई देती है. Honda Smartphone Voice Control System (HSVCS) फीचर राइडर को ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल से कनेक्ट करने और वॉयस कमांड से कॉल, मैसेज और म्यूजिक कंट्रोल करने की सुविधा देता है. Dual-Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम बाइक की सुरक्षा बढ़ाता है और टायर लॉक होने से बचाता है. Honda Selectable Torque Control (HSTC) फीचर फिसलन वाली सतह पर भी बाइक की ग्रिप बनाए रखता है. Assist And Slipper Clutch गियर बदलने को स्मूद बनाता है और अचानक डाउनशिफ्ट पर बाइक स्लिप नहीं करती.
क्या है इंजन और परफॉर्मेंस?
CB350C Special Edition में वही 348.36cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.8hp पावर और 29.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है और यह इंजन क्लासिक परफॉर्मेंस और आरामदायक राइडिंग के लिए जाना जाता है.
किन बाइक्स से है सीधा मुकाबला?
नई CB350C Special Edition रेट्रो सेगमेंट की दूसरे फेमस बाइक्स जैसे Royal Enfield Classic 350, Jawa 42 और Yezdi Roadster से सीधे मुकाबला करेगी.
इसे भी पढ़ें- 90% ड्राइवर नहीं जानते गियर लीवर के निकलने पर क्या करें? सुरक्षित बचने का ये है फॉर्मूला; नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Latest Stories

90% ड्राइवर नहीं जानते गियर लीवर के निकलने पर क्या करें? सुरक्षित बचने का ये है फॉर्मूला; नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

छोटी कारों को फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में राहत संभव, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा मारुति सुजुकी का शेयर

ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, कीमत 4.74 लाख रुपये से शुरू, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल
