ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, कीमत 4.74 लाख रुपये से शुरू, देखें लिस्ट में कौन से मॉडल
हाल ही में भारत सरकार ने GST रिफॉर्म करके गाड़ियों पर टैक्स कम किया है. रिफॉर्म के बाद Maruti Alto और S-Presso सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें हैं. इनकी कीमत 4 लाख के आसपास शुरू होती है. अगर आप थोड़ा ज्यादा बजट रखते हैं, तो Celerio और Kwid भी अच्छे विकल्प हैं. WagonR और Tiago में ज्यादा फीचर्स और स्पेस मिलता है, लेकिन उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है.

Cheapest automatic car: हाल ही में भारत सरकार ने GST रिफॉर्म करके गाड़ियों पर टैक्स कम किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस घोषणा से छोटी कारें, जैसे Maruti Alto, Renault Kwid और Maruti S-Presso, अब पहले से सस्ती हो गई हैं. कार कंपनियों ने भी अपनी कीमतें अपडेट कर दी हैं. पेट्रोल और डीजल से चलने वाली छोटी व मंझोली कारों पर पहले जहां 28 फीसदी जीएसटी लगता था, वहीं अब यह घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. अगर आप कम बजट में ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आइए, हम आपको विस्तार से सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार के बारे में बताते है.
Maruti Celerio
Maruti Celerio की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, और टॉप मॉडल 6.73 लाख तक जाता है. इसमें 8 वैरिएंट हैं. Celerio में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं. इसकी माइलेज पेट्रोल में 26 किमी/लीटर और CNG में भी अच्छी है. यह कार छोटी होने के कारण पार्किंग और ड्राइविंग में आसान है.
- Celerio ऑटोमेटिक प्राइस: 5,60,900 से शुरू
ईंधन प्रकार और ट्रांसमिशन | वैरिएंट | पुरानी कीमत (₹) | कमी (₹) | नई कीमत (₹) | कीमत में बदलाव (%) |
---|---|---|---|---|---|
1.0L पेट्रोल – मैनुअल | LXI | 5,64,000 | 94,100 | 4,69,900 | -16.68% |
VXI | 5,99,500 | 83,600 | 5,15,900 | -13.94% | |
ZXI | 6,39,000 | 68,100 | 5,70,900 | -10.66% | |
ZXI Plus | 6,87,000 | 59,100 | 6,27,900 | -8.60% | |
1.0L पेट्रोल – ऑटो (AMT) | VXI | 6,49,500 | 88,600 | 5,60,900 | -13.64% |
ZXI | 6,89,000 | 73,100 | 6,15,900 | -10.61% | |
ZXI Plus | 7,37,000 | 64,100 | 6,72,900 | -8.70% | |
1.0L CNG – मैनुअल | VXI | 6,89,500 | 91,600 | 5,97,900 | -13.28% |
Maruti WagonR
Maruti WagonR में 1197cc का इंजन है. इसकी माइलेज 21.5 किमी/लीटर (पेट्रोल) से 33.54 किमी/किग्रा (CNG) तक है. यह 5 सीटर कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आती है. इसकी लंबाई 3355 मिमी, चौड़ाई 1620 मिमी, और ऊंचाई 1675 मिमी है.
- WagonR ऑटोमेटिक प्राइस: 5.96 लाख से शुरू

Tata Tiago
Tata Tiago में 7 पेट्रोल और 6 CNG वैरिएंट हैं. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध है. इसकी माइलेज 19 से 28.06 किमी/लीटर है. Tiago की लंबाई 3765 मिमी, चौड़ाई 1677 मिमी, और व्हीलबेस 2400 मिमी है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है. यह 5 सीटर हैचबैक कार छोटे परिवारों के लिए अच्छी है.
- Tiago ऑटोमेटिक प्राइस: 6.96 लाख से शुरू

Renault Kwid
Renault Kwid में 999cc का पेट्रोल इंजन है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आती है. इसकी माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर है. Kwid की ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिमी है. इसकी लंबाई 3731 मिमी, चौड़ाई 1579 मिमी, और व्हीलबेस 2500 मिमी है. यह 5 सीटर कार है.
- Kwid ऑटोमेटिक प्राइस: 4.99 लाख से शुरू

Maruti Alto और S-Presso
Maruti Alto और S-Presso भी सस्ती कारें हैं. GST रिफॉर्म के बाद इनकी कीमतें और कम हुई हैं. Alto की कीमत 3.5 लाख से शुरू हो सकती है, और S-Presso भी करीब 4 लाख से शुरू होती है. दोनों में ऑटोमैटिक वैरिएंट हैं, जो बजट में अच्छा विकल्प हैं.
- Alto ऑटोमेटिक प्राइस: 4.94 लाख से शुरू
- S-Presso ऑटोमेटिक प्राइस: 4.74 लाख से शुरू


सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार कौन सी?
GST रिफॉर्म के बाद Maruti Alto और S-Presso सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें हैं. इनकी कीमत 4 लाख के आसपास शुरू होती है. अगर आप थोड़ा ज्यादा बजट रखते हैं, तो Celerio और Kwid भी अच्छे विकल्प हैं. WagonR और Tiago में ज्यादा फीचर्स और स्पेस मिलता है, लेकिन उनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है.
सोर्स: Car dekho, V3 Cars; HT Auto
ये भी पढ़े: GST रिफॉर्म्स से बन गई ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत 4 लाख रुपये से कम; Alto-Kwid भी इससे पीछे
Latest Stories

छोटी कारों को फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में राहत संभव, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा मारुति सुजुकी का शेयर

Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न

नवरात्र में Maruti Suzuki की रिटेल सेल 75000 यूनिट्स पार, हर रोज हो रही 18000 कारों की बुकिंग
