अरबों डॉलर के क्लब में मुंबई की ये अनजान कंपनी! साल भर में 14230% रिटर्न; मात्र 100 शेयरहोल्डर्स; सचिन से भी नाता

पिछले एक साल में शेयर बाजार में एक अनजानी कंपनी ने ऐसा धमाका किया है कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. बेहद कम निवेशकों के बावजूद कंपनी की वैल्यूएशन अरबों में पहुंच गई. दिलचस्प यह है कि इस सफलता के पीछे क्रिकेट के एक दिग्गज का अप्रत्यक्ष जुड़ाव भी बताया जा रहा है.

एक साल में शेयर ने दिए 14230% रिटर्न Image Credit: Money9Live

मुंबई की एक अनजानी-सी कंपनी ने बीते एक साल में शेयर बाजार में ऐसा कमाल किया है कि हर कोई हैरान है. महज 100 से भी कम शेयरहोल्डर्स वाली इस कंपनी का वैल्यूएशन 23 सितंबर 2025 को 1 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया. दिलचस्प बात यह है कि यह कंपनी सीधे उस ग्रुप से जुड़ी है, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी निवेशक हैं. कंपनी के शेयरों में 12 महीनों के भीतर 14000 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है, यह वही आंकड़ा है, जितने रन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में बनाए थे.

कौन-सी है यह कंपनी?

यह कंपनी है RRP Semiconductor Ltd (RRPSL), जिसकी स्थापना 1989 में हुई थी. कंपनी का मुख्य कारोबार सेमीकंडक्टर और डिजिटल चिप्स से जुड़ा है. इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी (IT) के सेक्टर में काम करने वाली यह कंपनी लंबे समय तक गुमनाम रही, लेकिन पिछले एक साल में इसने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है.

धुआंधार वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कमाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई.

साल 2024-25 में रेवेन्यू 3,159.14 लाख रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ ₹38 लाख था. बीते सा कंपनी के अन्य आय में कोई आंकड़ा शामिल नहीं था लेकिन इस साल उसने 35.98 लाख रुपये दर्ज किए हैं. कुल आय की बात करें तो यह एक साल में 38 लाख रुपये से 3195 लाख रुपये पहुंच गया है.

इस तरह, कंपनी ने घाटे से बाहर निकलकर एक साल में मजबूत मुनाफा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: IRCON के ऑर्डर बुक में आया 224.5 करोड़ रुपये का तगड़ा रेलवे कॉन्ट्रैक्ट, जानें शेयर बाजार में क्या है हलचल

शेयरों का हाल और सचिन तेंदुलकर का निवेश

बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने 14,230 फीसदी का मुनाफा दिया है. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर 6904 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.इसका मार्केट कैप 9,222 करोड़ रुपये है. RRP Semiconductor और RRP Electronics ये दोनों कंपनियां RRP Group के तहत आती हैं. सचिन तेंदुलकर ने ग्रुप के इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में निवेश किया है यानी आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स. सचिन तेंदुलकर का अप्रत्यक्ष निवेश इससे जोड़कर देखे जाने से कंपनी पर चर्चा और बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.