भारत में तेजी से बढ़ रहा रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बाजार, APPLE टॉप पर, OnePlus, Samsung, Vivo भी शामिल
भारत में पुराना फोन एक्सचेंज कर नया खरीदने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कैशिफाई की रिपोर्ट 'द ग्रेट इंडियन अपग्रेड 2025' के अनुसार, रिफर्बिश्ड बाजार में एप्पल 62.9% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. लोग गुणवत्ता और आकर्षक ऑफरों के चलन रिफर्बिश्ड उत्पादों पर भरोसा कर रहे हैं, जिससे एक नई अर्थव्यवस्था का निर्माण हो रहा है.

देश में पुराना फोन एक्सचेंज करके नए फोन खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है. कंपनियां इस तरह के एक्सचेंज पर ऑफर भी देती है. फिर उस फोन को रिफर्बिश्ड करके बाजार में रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के रूप में बेच देती है. इससे कंपनियों को मुनाफा होता है. अब ऐसे भारत के रिफर्बिश्ड मार्केट में बिकने वाले स्मार्टफोन में एप्पल सबसे आगे है. कैशिफाई की नई रिपोर्ट ‘द ग्रेट इंडियन अपग्रेड 2025’ के मुताबिक, 2025 के पहले छह महीनों में एप्पल ने 62.9 फीसदी पुराने फोन बेचे. यह रिपोर्ट बताती है कि भारतीय लोग पुराने फोन बेचकर, बदलकर या खरीदकर एक नई अर्थव्यवस्था तैयार कर रहे हैं.
मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 10000 से ज्यादा लोगों के सर्वे और कैशिफाई के डाटा से पता चलता है कि ट्रेड-इन प्रोग्राम बढ़ रहे हैं. लेकिन अभी भी 70 फीसदी लोग घर में दो-तीन पुराने फोन रखे हुए हैं. ट्रेड-इन प्रोग्राम एक ऐसी सर्विस है जहां उपभोक्ता अपना पुराना सामान (जैसे फोन, बाइक या अन्य डिवाइस) जमा करके बदले में नया सामान खरीद सकते हैं या उस पर छूट पा सकते हैं. ये फोन बेचकर करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं. एक तिहाई लोग पुराने फोन बेचकर नए खरीदते हैं. 40 फीसदी लोग अच्छे ऑफर से उत्साहित होते हैं.
एप्पल पुराने फोन के बाजार में लीडर
पुराने फोन की मांग बढ़ रही है क्योंकि लोग महंगे फोन चाहते हैं. 2025 के पहले छह महीनों में पांच में से तीन खरीदारों ने आईफोन चुना. जैसे आईफोन 14 प्रो, 13 प्रो मैक्स और 12 प्रो. इससे 60,000 रुपये से ज्यादा वाले सेगमेंट में 33 फीसदी बढ़ोतरी हुई. 15,000 से 30,000 रुपये वाले मिड-रेंज फोन भी अच्छे बिक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 6849% सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट के बाद लुढ़क रहा इस IPO का GMP, अगले सप्ताह होगी लिस्टिंग; ये हैं क्लाइंट
अन्य ब्रांड भी मुकाबला कर रहे हैं
वनप्लस ने 10.2 फीसदी पुराने फोन बेचे. शाओमी ने 9.7 फीसदी, सैमसंग ने 6.1 फीसदी. विवो ने सबसे तेज बढ़ोतरी की, 2024 में 2.1 फीसदी से 2025 के पहले छह महीनों में 3.2 फीसदी. दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे बड़े शहर ट्रेड-इन में आगे हैं. लेकिन छोटे शहर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
लोगों का पुराने फोन पर बढ़ रहा भरोसा
76 फीसदी लोग जानते हैं कि पुराना फोन ‘नए जैसा’ होता है, जो एक्सपर्ट्स द्वारा टेस्ट और रिपेयर किया जाता है. 52.5 फीसदी लोग 12 महीने की वारंटी को महत्वपूर्ण मानते हैं. 32.4 फीसदी लोग 21,000 से 35,000 रुपये और 17.1 फीसदी लोग 50,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं पुराने फोन पर.
Latest Stories

स्मार्टफोन में लगाते हैं 50 रुपये वाला टेम्पर्ड ग्लास, हो जाएं सावधान, वरना सस्ते के चक्कर में हो जाएगा ये बड़ा नुकसान

देश भर में लॉन्च हुए स्वदेशी 4G नेटवर्क टावर, PM मोदी ने ओडिशा से की शुरुआत, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती

27 साल का हुआ Google, जानें एक स्पेलिंग की गलती से कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन
