इस फर्टिलाइजर कंपनी पर लगी 527 करोड़ की भारी GST पेनाल्टी, क्या आपने भी लगा रखा है शेयरों पर दांव?
चंबल फर्टिलाइजर्स पर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और टैक्स क्रेडिट को लेकर नोटिस मिला है. चंबल का कहना है कि मामले में उसका रुख मजबूत है और वह अपील करेगा. शेयर बाजार में भी हलचल देखने को मिली.

भारत की प्रमुख फर्टिलाइजर कंपनी चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड पर GST विभाग ने करीब 527 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह आदेश कंपनी को 26 सितंबर 2025 को प्राप्त हुआ. मामला सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़ा है.
आरोप और कंपनी का रुख
GST विभाग का आरोप है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक की अवधि में सरकार से मिली फर्टिलाइजर सब्सिडी पर जीएसटी देनदारी नहीं दिखाई और इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत फायदा उठाया. हालांकि कंपनी का कहना है कि सब्सिडी को टैक्स योग्य सप्लाई में शामिल नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह जीएसटी एक्ट की धारा 15(2)(e) के तहत छूट में आती है.
चंबल फर्टिलाइजर्स ने कहा है कि यह आदेश उसके नियमित संचालन या वित्तीय स्थिति को प्रभावित नहीं करेगा, सिवाय जुर्माने की राशि के. कंपनी का मानना है कि उसके पास इस आदेश को चुनौती देने का पूरा आधार है और वह अपील दायर करेगी.
कंपनी और शेयर प्रदर्शन
राजस्थान के कोटा में मुख्यालय वाली चंबल फर्टिलाइजर्स 1985 से फर्टिलाइजर इंडस्ट्री का हिस्सा है और यूरिया व अन्य खादों का बड़ा निर्माता मानी जाती है. कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में काम करती है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.6 फीसदी गिरकर 519.60 रुपये पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: छोटी कंपनियों का बड़ा धमाका! साल भर में 400 फीसदी का मिला रिटर्न, इन 4 हॉट स्टॉक को रखें अपने रडार पर
पिछले छह महीनों में स्टॉक 16 फीसदी कमजोर हुआ है. हलांकि बीते पांच साल में कंपनी ने निवेशकों को 237.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 742 रुपये हैं वहीं बीते एक साल में कंपनी के शेयर गिरकर 443 रुपये तक पहुंचे हैं. कंपनी में 60.50 फीसदी हिस्सा प्रोमोटर्स के पास है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tata Motors ने कंपनी के डीमर्जर पर दिया लेटेस्ट अपडेट, जानें रिकॉर्ड डेट, शेयर स्वैप रेशियो व अन्य डिटेल्स

लखपति निवेशक बने करोड़पति! 5 साल में इस शेयर ने दिया 21000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न; जानें डिटेल

भारतीय स्टॉक बाजार को लेकर नेगेटिव रहा FPIs का रुख, 5 दिन में की ₹15,096 करोड़ की निकासी
