छोटी कंपनियों का बड़ा धमाका! साल भर में 400 फीसदी का मिला रिटर्न, इन 4 हॉट स्टॉक को रखें अपने रडार पर
2025 का साल शेयर बाजार में एक अलग ही ट्रेंड लेकर आया है. इस बार निवेशकों का ध्यान छोटे और मध्यम उद्यमों (SME) के आईपीओ पर रहा. कई कंपनियों ने लिस्टिंग के बाद चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. इस पूरे साल ने निवेशकों को नई संभावनाओं का दरवाजा दिखाया है.

शेयर बाजार में छोटे और मध्यम उद्यम (SME) कंपनियों के आईपीओ इस साल निवेशकों के लिए किसी सोने की खदान से कम साबित नहीं हो रहे. 2025 में अब तक कई SME कंपनियों ने लिस्टिंग के बाद शानदार रिटर्न दिया है, जिनमें से कुछ शेयरों ने 400 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई है. यह ट्रेंड दिखाता है कि SMEs कंपनियां भी सही बिजनेस मॉडल और ग्रोथ की वजह से कम समय में भारी संपत्ति बनाने की कैपेसिटी रखती हैं.
SME बाजार में निवेशकों का भरोसा इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि यहां अधिकतर आईपीओ 90 प्रतिशत की कैपिंग के साथ आते हैं, यानी ऊपरी प्राइस बैंड पर नियंत्रण रहता है. इससे न तो कंपनियों को ज्यादा दाम पर शेयर बेचने की गुंजाइश मिलती है और न ही निवेशक को शुरुआती दौर में नुकसान उठाना पड़ता है. यही वजह है कि इस साल कई SME आईपीओ लिस्टिंग के बाद तेजी से भागे और लंबे समय तक मजबूत बने रहे.
अब नजर डालते हैं कुछ ऐसे शेयरों पर जो हाल ही में लिस्ट हुए और निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं.
Fabtech Technologies Cleanrooms Limited
फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड की गिनती इस साल के सबसे सफल SME आईपीओ में की जा रही है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 455.82 करोड़ रुपये है. इसका शेयर फिलहाल 370 रुपये पर बंद हुआ, जो 85 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 335 प्रतिशत ज्यादा है.
यह IPO जनवरी 2025 में BSE SME पर आया था. लिस्टिंग 161.50 रुपये पर हुई थी, यानी निवेशकों को पहले ही दिन लगभग 90 प्रतिशत का फायदा मिला. कंपनी का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है. FY24 में जहां 97 करोड़ रुपये की आय थी, वहीं FY25 में यह बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गई. शुद्ध लाभ भी दोगुना से ज्यादा होकर 13 करोड़ रुपये पहुंच गया.
कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी और यह फार्मा, हेल्थकेयर और बायोटेक सेक्टर के लिए क्लीनरूम सिस्टम बनाती है. इसका बिजनेस मॉडल टिकाऊ माना जा रहा है क्योंकि यह डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन और आफ्टर सेल्स सपोर्ट तक सभी सेवाएं देती है.
Monolithisch India Limited
मोनोलिथिस इंडिया लिमिटेड का मार्केट कैप 991.27 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर 456.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि इश्यू प्राइस 143 रुपये था. यानी निवेशकों को अब तक 218.92 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है.
यह आईपीओ जून 2025 में NSE SME पर आया था. लिस्टिंग 231.55 रुपये पर हुई थी, यानी इश्यू प्राइस से 61.92 प्रतिशत ऊपर. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. FY24 में जहां 69 करोड़ रुपये की आय थी, FY25 में यह बढ़कर 97 करोड़ रुपये हो गई. प्रॉफिट 9 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी की स्थापना 2018 में हुई थी और यह आयरन और स्टील इंडस्ट्री के लिए स्पेशलाइज्ड रैमिंग मास बनाती है. ISO प्रमाणित यह कंपनी पूर्वी भारत के बड़े स्टील निर्माताओं को सप्लाई करती है और धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
Tankup Engineers Limited
टैंकअप इंजीनियर्स लिमिटेड का मार्केट कैप लगभग 254.05 करोड़ रुपये है. यह कंपनी अप्रैल 2025 में NSE SME पर लिस्ट हुई थी. इश्यू प्राइस 140 रुपये था और शेयर की मौजूदा कीमत 479.80 रुपये है, यानी निवेशकों को 242.71 प्रतिशत का रिटर्न मिला.
हालांकि कंपनी के वित्तीय नतीजे थोड़े कमजोर रहे हैं. FY24 में जहां 19.42 करोड़ रुपये की आय थी, FY25 में यह मामूली बढ़कर 20.30 करोड़ रुपये रही. सबसे अहम बात यह रही कि शुद्ध लाभ 2.57 करोड़ रुपये से घटकर 1.52 करोड़ रुपये पर आ गया.
कंपनी की स्थापना 2020 में हुई थी और यह कस्टम वाहन संरचनाएं और स्टोरेज सॉल्यूशंस जैसे ईंधन टैंक, रिफ्यूलर और फायर टेंडर बनाती है. लखनऊ स्थित इसका प्लांट ISO प्रमाणित है और इसे PESO तथा MSME ZED जैसी मान्यताएं प्राप्त हैं.
Cryogenic OGS Limited
क्रायोजेनिक ओजीएस लिमिटेड का मार्केट कैप 262.75 करोड़ रुपये है. जुलाई 2025 में यह कंपनी BSE SME पर लिस्ट हुई थी. इश्यू प्राइस 47 रुपये था जबकि मौजूदा शेयर भाव 184 रुपये है. यानी अब तक निवेशकों को 291.49 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है.
कंपनी के वित्तीय नतीजों में भी मजबूती दिखी है. FY24 में 24.24 करोड़ रुपये की आय FY25 में बढ़कर 32.89 करोड़ रुपये हो गई. शुद्ध लाभ भी 5.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 6.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
यह कंपनी 1997 से काम कर रही है और ऑयल, गैस, केमिकल और फ्लूइड इंडस्ट्री के लिए मापन और फिल्ट्रेशन उपकरण बनाती है. इसके पास डिजाइन, इंजीनियरिंग से लेकर टेस्टिंग तक की पूरी सुविधा है, जो इसे इंडस्ट्री में एक मजबूत खिलाड़ी बनाती है.
Adcounty Media India Limited
एडकाउंटी मीडिया इंडिया लिमिटेड डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया से जुड़ी कंपनी है और इसका मार्केट कैप 610.91 करोड़ रुपये है. जुलाई 2025 में यह BSE SME पर लिस्ट हुई थी. इश्यू प्राइस 85 रुपये था जबकि मौजूदा भाव 271.50 रुपये है. यानी अब तक निवेशकों को 219.41 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: Tata Capital vs LG Electronics: अक्टूबर में बाजार में आएंगे दो बड़े IPO, जानें किसका फाइनेंशियल मजबूत
कंपनी का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है. FY24 में 43 करोड़ रुपये की आय FY25 में बढ़कर 69 करोड़ रुपये हो गई. इसी तरह, शुद्ध लाभ 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया. एडकाउंटी को ब्रांडटेक कंपनी कहा जाता है क्योंकि यह एंड-टू-एंड डिजिटल मार्केटिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. इसमें प्रोग्रामेटिक विज्ञापन, SEO, सोशल मीडिया और परफॉर्मेंस कैंपेन शामिल हैं. इसका ग्राहक आधार लगातार बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस फर्टिलाइजर कंपनी पर लगी 527 करोड़ की भारी GST पेनाल्टी, क्या आपने भी लगा रखा है शेयरों पर दांव?

लखपति निवेशक बने करोड़पति! 5 साल में इस शेयर ने दिया 21000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न; जानें डिटेल

भारतीय स्टॉक बाजार को लेकर नेगेटिव रहा FPIs का रुख, 5 दिन में की ₹15,096 करोड़ की निकासी
