भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.033 अरब डॉलर की बढ़त, सोने के रिजर्व ने संभाली मजबूती

भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ा एक अहम संकेतक इस सप्ताह नए बदलाव के साथ सामने आया है. रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में कई घटकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों से लेकर सोने और SDR तक, आंकड़ों में आए फेरबदल ने विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है.

फॉरेक्स रिजर्व

Forex Reserve: भारत की अर्थव्यवस्था के लिए राहत भरी खबर है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में बीते सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 5 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 1.033 अरब डॉलर बढ़कर 687.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह बढ़त ऐसे समय में आई है जब वैश्विक बाजारों में कई कारकों के वजह से उतार-चढ़ाव बना हुआ है. साथ ही रुपये हर रोज एक नया ऑल-टाइम लो का आंकड़ा दे रहा है.

फॉरेक्स रिजर्व में उतार-चढ़ाव

पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 1.877 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 686.227 अरब डॉलर पर आ गया था. नई रिपोर्ट में दिखा कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (FCA), जो कुल भंडार का बड़ा हिस्सा होती हैं, इस सप्ताह 151 मिलियन डॉलर घटकर 556.88 अरब डॉलर पर आ गईं. FCA में बदलाव अन्य मुद्राओं जैसे यूरो, पाउंड और येन की विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण भी होता है.

सोने और SDR में बढ़त, IMF में भारत की स्थिति

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के सोने के भंडार में इस सप्ताह 1.188 अरब डॉलर की मजबूत बढ़त हुई, जिससे उनका कुल मूल्य 106.984 अरब डॉलर हो गया. वहीं, स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) भी 93 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.721 अरब डॉलर पर पहुंच गए. MCX पर सोने के फ्यूचर भी शुक्रवार को 1.05 प्रतिशत बढ़कर 1,33,860 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए. वहीं, सेशन के दौरान चांदी के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 2,00,362 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए. दोपहर 2:55 बजे तक कीमतें थोड़ी नरम होकर 2,00,143 रुपये पर कारोबार कर रही थीं, लेकिन रैली बरकरार रही.

यह भी पढ़ें: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड! MCX पर पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार, इस बंपर तेजी की क्या रही वजहें

आंकड़ों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत की रिजर्व पोजीशन इस सप्ताह 97 मिलियन डॉलर घटकर 4.675 अरब डॉलर रह गई. कुल मिलाकर, सोने और SDR में आई बढ़त ने फॉरेक्स रिजर्व को ऊपर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.