नवंबर 2025 में ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उछाल, PV और टू-व्हीलर ने तोड़े सेल के सभी रिकॉर्ड; ई-कार्ट की बिक्री में 87.9% की तेजी

नवंबर 2025 भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए रिकॉर्ड महीना रहा, जहां PV और टू-व्हीलर दोनों सेगमेंट ने ऐतिहासिक घरेलू बिक्री दर्ज की गई. SIAM के अनुसार PV सेल्स 18.7 फीसदी बढ़कर 4,12,405 यूनिट्स पर पहुंचीं, जबकि टू-व्हीलर सेगमेंट 21.2 फीसदी ग्रोथ के साथ 19,44,475 यूनिट्स तक पहुंच गया. GST 2.0 सुधारों और बेहतर बाजार सेंटीमेंट से इंडस्ट्री 2026 में भी ग्रोथ को लेकर आशावादी है.

ऑटो सेक्टर Image Credit: tv9 bharatvarsh

Auto Sales November 2025: नवंबर 2025 भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक महीना साबित हुआ, जहां पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर दोनों सेगमेंट ने रिकॉर्ड घरेलू बिक्री दर्ज की है. त्योहारों के बाद भी बनी मांग और GST 2.0 सुधारों ने इंडस्ट्री को नई रफ्तार दी है. SIAM के अनुसार, सिर्फ मोपेड को छोड़कर नवंबर में सभी प्रमुख सेगमेंट ने डबल-डिजिट ग्रोथ दिखाई, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार की मजबूती अब मौसमी नहीं, बल्कि स्थायी स्ट्रक्चरल रिफॉर्म का परिणाम है.

पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 18.7 फीसदी की तेज बढ़ोतरी

नवंबर 2025 में घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेल्स 4,12,405 यूनिट्स पर पहुंच गईं, जो पिछले साल के 3,47,522 यूनिट्स की तुलना में 18.7 फीसदी अधिक है. यह अब तक का सबसे ऊंचा नवंबर प्रदर्शन है. नई SUV रेंज, ग्राहकों की मांग में निरंतर सुधार और बेहतर फाइनेंसिंग विकल्पों ने इस सेगमेंट को मजबूती दी.

कैटेगरीनवंबर 2025नवंबर 2024बढ़ोतरी
पीवी4,12,405 यूनिट3,47,522 यूनिट18.7 फीसदी

टू-व्हीलर सेगमेंट में 21.2 फीसदी की ग्रोथ

टू-व्हीलर सेगमेंट ने भी ऑल-टाइम हाई नवंबर सेल्स दर्ज की. कुल बिक्री 19,44,475 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने के 16,04,749 यूनिट्स से 21.2 फीसदी ज्यादा है. इस सेगमेंट में स्कूटर की बिक्री 29.4 फीसदी बढ़कर 7,35,753 यूनिट्स पर पहुंच गई. मोटरसाइकिल की बिक्री 17.5 फीसदी बढ़कर 11,63,751 यूनिट्स रही, जबकि मोपेड की बिक्री 2.1 फीसदी गिरकर 44,971 यूनिट्स रह गई.

कैटेगरीनवंबर 2025नवंबर 2024बढ़ोतरी
स्कूटर7,35,753 यूनिट5,68,580 यूनिट29.4 फीसदी
मोटरसाइकिल11,63,751 यूनिट9,90,246 यूनिट17.5 फीसदी
मोपेड44,971 यूनिट45,923 यूनिट-2.1 फीसदी
कुल टू-व्हीलर19,44,475 यूनिट16,04,749 यूनिट21.2 फीसदी

थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 21.3 फीसदी की बढ़त

थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने भी मजबूत प्रदर्शन किया और 21.3 फीसदी की बढ़त के साथ 71,999 यूनिट्स पर पहुंच गया. पैसेंजर कैरियर की बिक्री में 24.6 फीसदी बढ़ोतरी हुई, गुड्स कैरियर में 10.9 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि ई-रिक्शा की बिक्री 25.6 फीसदी गिर गई.ई-कार्ट की बिक्री में 87.9 फीसदी की तेज बढ़ोतरी देखी गई, जो बाजार में लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स की तेजी से बढ़ती मांग का स्पष्ट संकेत है.

कैटेगरीनवंबर 2025नवंबर 2024बढ़ोतरी
पैसेंजर कैरियर59,446 यूनिट47,725 यूनिट24.6 फीसदी
गुड्स कैरियर10,874 यूनिट9,809 यूनिट10.9 फीसदी
ई-रिक्शा1,136 यूनिट1,527 यूनिट-25.6 फीसदी
ई-कार्ट543 यूनिट289 यूनिट87.9 फीसदी
कुल थ्री-व्हीलर71,999 यूनिट59,350 यूनिट21.3 फीसदी

इंडस्ट्री 2026 को लेकर उत्साहित

SIAM डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि GST 2.0 सुधारों और मजबूत सेंटीमेंट ने नवंबर 2025 में इंडस्ट्री को गति दी है. उनका अनुमान है कि नीति समर्थन जारी रहा तो 2026 में भी यह ग्रोथ बनी रहेगी. मैन्यूफैक्चरिंग के मोर्चे पर, SIAM ने नवंबर 2025 में PV, टू व्हीलर (दो पहिया), थ्री व्हीलर (तीन पहिया), और फोर व्हीलर (चार पहिया) वाहनों सहित कुल 29,43,456 यूनिट्स का मैन्यूफैक्चरिंग दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में धमाका! MG Hector Facelift से नई Duster तक… जनवरी 2026 में लॉन्च होंगी 3 दमदार SUVs