नवंबर में खुदरा महंगाई ने दिया झटका, 0.25 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर से बढ़कर 0.71% हुई

India Retail Inflation: यह लगातार 10वां महीना था जब महंगाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 4 फीसदी के मीडियम-टर्म टारगेट से नीचे रही. हालांकि, हाल ही में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट में कटौती का असर बना रहा. खाने की महंगाई महीने-दर-महीने 111 बेसिस पॉइंट्स बढ़ी है.

खुदरा महंगाई दर में इजाफा. Image Credit: Getty image

India Retail Inflation: भारत की रिटेल महंगाई नवंबर में सालाना आधार पर बढ़कर 0.71 फीसदी हो गई, जबकि अक्टूबर में यह 0.25 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि महीनों की गिरावट के बाद खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ीं. हालांकि, हाल ही में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट में कटौती का असर बना रहा. यह लगातार 10वां महीना था जब महंगाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 4 फीसदी के मीडियम-टर्म टारगेट से नीचे रही.

खाने की चीजों की कीमतें

खाने की चीजों की कीमतें, जो कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बास्केट का लगभग आधा हिस्सा हैं, नवंबर में साल-दर-साल 3.91% कम हुईं, जो अक्टूबर में 5.02% की गिरावट से कम है, जबकि खाने की महंगाई महीने-दर-महीने 111 बेसिस पॉइंट्स बढ़ी है.

फिस्कल ईयर में कितनी रह सकती है महंगाई?

इससे पहले, भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने कहा था कि सेंट्रल बैंक को अब उम्मीद है कि मौजूदा फिस्कल ईयर में महंगाई औसतन 2.0 फीसदी रहेगी, जो उसके पहले के 2.6 फीसदी के अनुमान से बहुत कम है और एक महीने पहले किए गए रॉयटर्स पोल के 2.2 फीसदी के अनुमान से भी कम है.

पॉलिसी रेपो रेट

यह MPC के पॉलिसी रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करके 5.25% करने के फैसले के बाद आया है. जबकि केंद्रीय बैंक ने न्यूट्रल रुख बनाए रखा गया है, जो महंगाई कंट्रोल से समझौता किए बिना ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए एक सोचे-समझे तरीके का संकेत देता है. एक खास बदलाव में कमेटी ने FY2025–26 के लिए अपने GDP ग्रोथ अनुमान को 6.8% के पहले के अनुमान से बढ़ाकर 7.3% कर दिया है.

दिसंबर के पहले हफ़्ते के कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट के डेटा से पता चलता है कि टमाटर समेत सब्जियों की कीमतों में लगातार कमी आ रही है, जिनमें पिछले दो हफ्तों में डबल-डिजिट बढ़ोतरी हुई थी, जबकि कुछ दालों और फलों में मामूली बढ़ोतरी देखी गई.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने बदला MGNREGA का नाम, अब पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना के नाम से जानी जाएगी स्कीम