TruAlt Bioenergy IPO का सब्सक्रिप्शन ठंडा, लेकिन GMP है दमदार; 30 शेयरों के लिए लगाने होंगे इतने पैसे
TruAlt Bioenergy IPO GMP: इथेनॉल प्रोड्यूसर कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 839 करोड़ रुपये जुटाना है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 1.23 करोड़ से अधिक शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 1 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

TruAlt Bioenergy IPO GMP: ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से दूसरे दिन तक ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम शानदार नजर आ रहा है. ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के पब्लिक ऑफर को दूसरे दिन 26 सितंबर को कुल 81 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. इथेनॉल प्रोड्यूसर कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 839 करोड़ रुपये जुटाना है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 1.23 करोड़ से अधिक शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 1 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 79 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 80 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला और क्वालिफाइड इंस्टीटयूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को 87 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
लॉट साइज और प्राइस बैंड
ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के पब्लिक ऑफर में 750 करोड़ रुपये की वैल्यू के फ्रेश शेयर और मौजूदा प्रमोटर्स द्वारा 89.28 करोड़ रुपये के 18 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 472-496 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जो 25 सितंबर से 29 सितंबर तक खुला रहेगा.
निवेशक न्यूनतम 30 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर 14,880 रुपये और उसके बाद मल्टीपल में निवेश करना होगा. शेयर अलॉटमेंट 30 सितंबर तक फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर हो सकती है.
इन्वेस्टरगेन के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार 27 सितंबर को ट्रूअल्ट बायोएनर्जी का GMP 100 रुपये पर नजर आया. इस हिसाब से देखें, तो 496 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, ट्रूअल्ट बायोएनर्जी आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 596 रुपये (कैपिटल मूल्य + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर निवेशकों 20.16 फीसदी का लाभ मिला सकता है.
किसके लिए कितना रिजर्व हिस्सा?
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. ऑफर का 50 फीसदी हिस्सा QIB को अलॉट किया गया है. जबकि 15 फीसदी और 35 फीसदी हिस्सा क्रमशः नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
क्या करती है कंपनी?
2,000 किलो लीटर प्रतिदिन की स्थापित इथेनॉल उत्पादन क्षमता वाली बैंगलोर बेस्ड बायो फ्यूल प्रोड्यूसर कंपनी, फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि से 150.68 करोड़ रुपये मल्टी-फीड स्टॉक ऑपरेशन स्थापित करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, 425 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए उपयोग किए जाएंगे. बाकी के फंड का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Jinkushal IPO को मिल रहा जोरदार रिस्पॉन्स, GMP भी तगड़े मुनाफे का दे रहा संकेत; दांव लगाने का आपके पास आखिरी मौका

Tata Capital vs LG Electronics: अक्टूबर में बाजार में आएंगे दो बड़े IPO, जानें किसका फाइनेंशियल मजबूत

इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी लाने जा रही IPO, फाइल किया DRHP; 500 करोड़ रुपये जुटाने का है लझ्य; चेक करें डिटेल
