पिछले 6 महीने में इन 8 शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 10 गुना से अधिक बढ़ गई इस स्टॉक की कीमत

Multibagger Stocks: आठ स्मॉल और मिड साइड की लिस्टेड कंपनियों ने पिछले छह महीनों में निवेशकों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इन कंपनियों के शेयरों ने कम समय में अपने निवेशकों को कई गुना बढ़ा दिया है. लिस्ट में एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और आरआरपी सेमीकंडक्टर का नाम भी शामिल है.

मल्टीबैगर स्टॉक्स. Image Credit: Getty image

Multibagger Stocks: 5000 करोड़ रुपये से अधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली आठ स्मॉल और मिड साइड की लिस्टेड कंपनियों ने पिछले छह महीनों में निवेशकों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इन कंपनियों के शेयरों ने कम समय में अपने निवेशकों को कई गुना बढ़ा दिया है. इस उतार-चढ़ाव के दौर में ये शेयर टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे हैं.

एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड

एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, जिसका मार्केट कैप 31.13 रुपये से बढ़कर 214.55 रुपये हो गया, इसी अवधि में 589 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. एलीटकॉन का मार्केट कैप इन आठ कंपनियों में सबसे ज्यादा 34,295 करोड़ रुपये है. एक ऐसा प्रदर्शन जिसने एक कम कीमत वाली कंपनी को एक बड़े मार्केट कैप वाले परफॉर्मर में बदल दिया है.

ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स लिमिटेड

ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स लिमिटेड ने 19.80 रुपये से 97.50 रुपये तक की शानदार बढ़त हासिल की है. छह महीने में लगभग 392 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका मार्केट कैप 5,874 करोड़ रुपये है.

सियान एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड

सियान एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में पिछले छह महीने में 472 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शेयर 336.80 रुपये से बढ़कर 1,926.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इसका मार्केट कैप 5,392 करोड़ रुपये हो गया.

क्यूपिड लिमिटेड

क्यूपिड लिमिटेड छह महीनों में 239 फीसदी उछलकर 63.57 रुपये से 216 रुपये पर पहुंच गया, जिसका मार्केट कैप अब 5,786 करोड़ रुपये हो गया.

एएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

एएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 223 फीसदी बढ़कर 1,278.40 रुपये से 4,139.90 रुपये पर पहुंच गया, जिससे इसका मार्केट कैप 5,811 करोड़ रुपये हो गया.

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के शेयर ने 211 फीसदी की बढ़त हासिल की और 321.95 रुपये से बढ़कर 1,004 रुपये पर पहुंच गया, जिससे इसका वैल्यूएशन 7,852 करोड़ रुपये हो गया.

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड भी इस लिस्ट में है, जिसका मार्केट कैप 123.95 रुपये से 162 फीसदी बढ़कर 324.65 रुपये हो गया है और अब इसका मार्केट कैप 10,821 करोड़ रुपये है. पिछले छह महीने में यह शेयर 160 फीसदी से अधिक उछला है.

आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड

आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड इस सूची में सबसे टॉप रहा है. यह शेयर 605.45 रुपये से बढ़कर 6,904.55 रुपये पर पहुंच गया, जो छह महीनों में लगभग 1,040 फीसदी का रिटर्न है और इसका मार्केट कैप 9,406 करोड़ रुपये है. यह उछाल असाधारण है. छह महीने के भीतर दस गुना से भी ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: BSE के शेयर में क्या अभी और आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- खरीदें-बेचें या होल्ड करें

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.