Jinkushal IPO को मिल रहा जोरदार रिस्पॉन्स, GMP भी तगड़े मुनाफे का दे रहा संकेत; दांव लगाने का आपके पास आखिरी मौका
बुलडोजर और क्रेन जैसे भारी-भरकम मशीन बनाने वाली कंपनी Jinkushal Industries Limited का IPO बााजर में तहलका मचा रहा है. आईपीओ का प्राइस बैंड 115 रुपये से 121 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 29 सितंबर तक दांव लगाने का मौका है. आइए जानते हैं कंपनी का जीएमपी और सब्सक्रिप्सन का हाल.

Jinkushal Industries IPO निवेशकों के बीच यह आईपीओ काफी चर्चा में है. 25 सितंबर 2025 को खुले इस आईपीओ ने पहले ही दिन अच्छी पकड़ बना ली. कुछ ही घंटों में इसे पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया. वहीं, दूसरे दिन यानी 26 सितंबर को इसे 5.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ का प्राइस बैंड 115 रुपये से 121 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें 29 सितंबर तक निवेश का मौका है. आइए जानते हैं कि आईपीओ के जीएमपी में कितना दम है.
किस कैटेगरी में मिली सबसे ज्यादा बुकिंग?
रिटेल निवेशकों का रुझान इस आईपीओ में सबसे ज्यादा है. रिटेल कैटेगरी में 7.28 गुना तक सब्सक्रिप्शन हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने भी इसमें खासा भरोसा दिखाया और 6.79 गुना तक बोलियां लगाईं है. हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की तरफ से ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी और यहां सिर्फ 0.04 गुना तक सब्सक्रिप्शन हुआ है. जो बताता है कि छोटे और मझोले निवेशकों के बीच इस आईपीओ की पकड़ मजबूत है, जबकि बड़े संस्थागत निवेशक अभी सतर्क बने हुए हैं.
GMP में कितना दम?
27 सितंबर की शाम 4:02 बजे तक Jinkushal Industries IPO का GMP 17 रुपये दर्ज किया गया. इसलिए अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 138 रुपये तक हो सकती है. यानी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को लगभग 14.05 फीसदी का फायदा मिल सकता है.
आईपीओ के बारे में
Jinkushal Industries का यह आईपीओ कुल 116.15 करोड़ रुपये का है. इसमें 104.54 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है और 11.61 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. हर शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है और प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये रखा गया है. रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक लॉट में 120 शेयर शामिल हैं और इसके लिए कुल निवेश करीब 14,520 रुपये करना होगा. आईपीओ लिस्टिंग की संभावित तारीख 3 अक्टूबर 2025 है.
कंपनी का बिजनेस और परफॉर्मेंस
जिनकुशल इंडस्ट्रीज कंस्ट्रक्शन मशीनरी एक्सपोर्ट करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. खास बात यह है कि यह कंपनी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) से बाहर वाले सेगमेंट में काम करती है और वहां इसका मार्केट शेयर करीब 7 फीसदी है. कंपनी का बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर फैला हुआ है और यह 30 से ज्यादा देशों में अपनी मशीनें भेजती है. इसके बड़े बाजारों में UAE, मेक्सिको, बेल्जियम, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- TruAlt Bioenergy IPO का सब्सक्रिप्शन ठंडा, लेकिन GMP है दमदार; 30 शेयरों के लिए लगाने होंगे इतने पैसे
कंपनी बुलडोजर और क्रेन के अलावा हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, व्हील लोडर, बैकहो लोडर, मोटर ग्रेडर और डामर पेवर जैसी कई कंस्ट्रक्शन मशीनें बनाती और निर्यात करती है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 381 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 के मुकाबले 59 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ दिखाता है. हालांकि, बढ़ते खर्चों और मार्जिन प्रेशर की वजह से EBITDA मार्जिन घटकर 6.1 फीसदी पर आ गया, जो पहले 9.8 फीसदी था.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

TruAlt Bioenergy IPO का सब्सक्रिप्शन ठंडा, लेकिन GMP है दमदार; 30 शेयरों के लिए लगाने होंगे इतने पैसे

Tata Capital vs LG Electronics: अक्टूबर में बाजार में आएंगे दो बड़े IPO, जानें किसका फाइनेंशियल मजबूत

इन्वर्टर बनाने वाली कंपनी लाने जा रही IPO, फाइल किया DRHP; 500 करोड़ रुपये जुटाने का है लझ्य; चेक करें डिटेल
