TV9 Festival of India: एंकर Satvik मंच से भरेंगे जोश, सचेत–परम्परा लाइव कॉन्सर्ट की करेंगे मेजबानी

फेमस एंकर Satvik TV9 Festival of India में सचेत–परम्परा लाइव कॉन्सर्ट की मेजबानी करेंगे. अपने खास अंदाज और ऊर्जा के साथ वे मंच पर नया जोश भरेंगे. दस वर्षों से अधिक अनुभव और 1000 से ज्यादा कार्यक्रमों की सफल मेजबानी के साथ, Satvik दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करेंगे.

Satvik TV9 Festival of India में सचेत–परम्परा लाइव कॉन्सर्ट की मेजबानी करने जा रहे हैं.

TV9 Festival of India: फेमस एंकर Satvik TV9 Festival of India में सचेत–परम्परा लाइव कॉन्सर्ट की मेजबानी करने जा रहे हैं. अपने खास अंदाज और एनर्जी के साथ, वे मंच में एक नया जोश डालेंगे. दस वर्षों से अधिक का अनुभव और 1000 से ज्यादा प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की सफल मेजबानी कर चुके Satvik इस प्रोग्राम को खास बनाएंगे. उनका करिश्माई व्यक्तित्व और बेहतरीन मंच संचालन, दर्शकों के लिए एक यादगार पल जाएगा. उन्होंने अपनी उत्सुकता भी साझा की है.

Satvik का अनुभव

Satvik ने पिछले दस वर्षों में 1000 से ज्यादा कार्यक्रमों की मेजबानी की है. उनका पेशेवर रवैया और मंच पर आत्मविश्वास, इस कॉन्सर्ट के लिए उन्हें बेस्ट चॉइस बनाता है. मंच पर शानदार संचालन, दर्शकों को एक सुगम और यादगार अनुभव देगा.

कॉन्सर्ट के लिए उत्साह

इस प्रोग्राम को लेकर, Satvik ने कहा कि वे सचेत और परम्परा के साथ इस शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि संगीत लाखों दिलों तक पहुंचता है और इस यादगार रात का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है.

ये भी पढ़ें- TV9 Festival of India: 29 सितंबर को DJ साहिल गुलाटी का परफॉर्मेंस, बोल्ड और एनर्जेटिक म्यूजिक का बिखेरेंगे जलवा

दर्शकों के साथ जुड़ाव

Satvik दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं. उनका उद्देश्य इस कार्यक्रम को यादगार बनाना है. आयोजकों का कहना है कि Satvik का आकर्षक अंदाज और पेशेवर रवैया, इस कॉन्सर्ट के अनुभव को और भी शानदार बनाएगा.

TV9 Festival of India

यह कॉन्सर्ट TV9 Festival of India के तीसरे संस्करण का हिस्सा है, जो पांच दिन तक चलने वाला एक सांस्कृतिक महोत्सव है और देश की समृद्ध विरासत और विविधता का जश्न मनाता है. दो दिन तक चलने वाले भव्य संगीत कार्यक्रम के अलावा, इस फेस्टिवल में भारत का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल, पूरे दिन चलने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन, एक वैश्विक शॉपिंग फेयर, रिजनल क्यूजिन का स्टॉल और अन्य विभिन्न एक्टिविटी भी आयोजित की जाएंगी.