ट्रेन टिकट से लेकर NPS तक, 1 अक्टूबर से देश में होंगे 5 बड़े बदलाव, जानें आप पर पड़ेगा क्या असर

1 अक्टूबर 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर कई चीजों में अहम बदलाव होने वाले हैं. ये बदलाव आम लोगों के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं. तो आइए एक-एक करके समझते हैं कि क्या-क्या बदल रहा है और इसका आप पर कैसा असर पड़ने वाला है.

1 अक्टूबर से देश में होंगे 5 बड़े बदलाव Image Credit: canva

अगले महीने यानी 1 अक्टूबर 2025 से देश में कई ऐसे बदलाव हो सकते हैं. इनका सीधा असर आम आदमी की जेब या फिर उनकी लाइफस्टाइल पर पड़ेगा. इन नियमों में रेलवे टिकट से लेकर नेशनल पेंशन सिस्टम से जुड़े रूल्स शामिल हैं. इसके अलावा LPG गैस की कीमतों में भी बदलाव दिखाई देख सकता है. इसका असर भी अपकी जेब पर ही पडे़गा तो चलिए अब आपको अगले महीने नियमों में होने वाले पांच ऐसे बदलाव के बारे में बताते हैं, जिनका सीधा असर आप पर होने वाला है.

NPS में नया सिस्टम

1 अक्टूबर से कई नियम बदलने वाले हैं. ये नियम NPS, PAN, UPS, ऑनलाइन गेमिंग और अन्य से जुड़े हैं. इनमें सबसे अहम है राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) से जुड़ा एक बदलाव. NPS को और लचीला बनाने के लिए पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने एक बड़ा सुधार किया है और यह नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा. इसका नाम मल्टीप्ल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) है. इस सुधार के तहत अब गैर-सरकारी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और गिग वर्कर्स एक ही PAN नंबर से कई स्कीम्स में निवेश कर सकेंगे.

ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम होंगे सख्त

1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग का सिस्टम और सख्त होने जा रहा है. 1 अक्टूबर से IRCTC पर टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट सिर्फ उन्हीं यूजर को मिलेंगे जिनके अकाउंट आधार से लिंक और पूरी तरह वेरिफाइड है. रेलवे का मानना है कि इसका फायदा आम यात्रियों को मिलेगा और दलालों या एजेंटों की मनमानी पर रोक लग सकेगी.

UPI से खत्म होगी यह सुविधा

अक्टूबर 2025 से फोनपे, गूगल पे या अन्य ऐप्स का उपयोग करके लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी और से सीधे पैसे नहीं मांग पाएंगे. UPI का “कलेक्ट रिक्वेस्ट” या “पुल ट्रांजेक्शन” फीचर पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. यह वही फीचर है जिससे आप किसी और को पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांग सकते थे. NPCI ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और फिशिंग को रोकने के लिए यह कदम उठाया है जिससे UPI लेनदेन और सुरक्षित हो जायेंगे.

ऑनलाइन गेमिंग

ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में भी 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने वाली है. नए नियमों को लागू करने से पहले, सरकार ने गेमिंग कंपनियों, बैंकों और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहले ही इस कानून को मंजूरी दे चुकी हैं. इन नियमों का उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाना, खिलाड़ियों को धोखाधड़ी से बचाना और कंपनियों पर कड़ी निगरानी रखना है. इनके तहत कंपनियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि लोग को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बचाया जा सके.

LPG सिलेंडर की कीमत

1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. पिछले कई महीनों से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है.