रेट से लेकर सर्विस तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे स्पीड पोस्ट के कई नियम, जानें कितनी दूरी पर कितना लगेगा चार्ज

1 अक्टूबर से स्पीड पोस्ट ने नए रेट्स और सुविधाएं लागू कर दी हैं, जिनका मकसद सेवा को माडर्न और सुरक्षित बनाना है. दिल्ली से मुंबई जैसे लंबी दूरी पर 50 ग्राम तक के आइटम की बेस प्राइस 47 रुपये रखी गई है. इसके अलावा OTP और रजिस्ट्रेशन जैसी वैल्यू-एडेड सर्विस से सुरक्षा बढ़ेगी और ऑनलाइन सुविधाओं से बुकिंग और पेमेंट आसान होंगे.

पोस्ट ऑफिस Image Credit: Frank Bienewald/LightRocket via Getty Images

Speed Post New Rates: भारत सरकार ने स्पीड पोस्ट की सेवाओं में बड़ा अपडेट किया है. ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं. इसमें रेट्स बदले गए हैं और कुछ नई सुविधाएं आई हैं ताकि डाक ज्यादा सुरक्षित और आसान हो सके. दिल्ली से मुंबई जैसे शहरों में अब दस्तावेज/छोटे आइटम भेजने की शुरुआत 47 रुपये से होगी, जो कि पहले के मुकाबले अलग टाइप की रेट है. ये बदलाव ऑपरेशन का खर्च और सर्विस सुधार को ध्यान में रखकर किए गए हैं.

क्या क्या नया मिलेगा और इसका मतलब क्या है?

  • OTP आधारित सुरक्षित डिलीवरी. इसका मतलब ये हुआ कि अब पार्सल तभी दिया जाएगा जब रिसीवर को भेजा गया एक-बार का पासवर्ड (OTP) डिलीवरी स्टाफ को कन्फर्म किया जाएगा. इससे बिना अनुमति के पार्सल लेने की संभावना कम हो जाएगी.
  • ऑनलाइन पेमेंट सुविधा. अब आप घर बैठे स्पीड पोस्ट की बुकिंग पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. पैसे देने के लिए डाकघर पर जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी.
  • SMS आधारित डिलीवरी नोटिफिकेशन. पार्सल के स्टेटस के बारे में आपको SMS आएगा. इससे आपको पता चलता रहेगा कि आइटम कब भेजा गया, कब ट्रांजिट में है और कब डिलीवरी के लिए निकला है.
  • ऑनलाइन बुकिंग सर्विस. अब पार्सल को ऑनलाइन बुक करना आसान होगा और रसीद-प्रिंट भी घर से संभव होगा. इससे समय की बचत होगी और पेपरवर्क भी कम होगा.
  • रियल-टाइम डिलीवरी अपडेट्स. ट्रैकिंग सिस्टम में सुधार किया गया है ताकि आप लाइव या करीब-करीब लाइव अपडेट देख सकें कि आपका सामान कहां है.
  • यूजर रजिस्ट्रेशन. डाकघर अब यूज़र्स को रजिस्टर करने की सुविधा देगा जिससे सर्विस पर्सनलाइज्ड और अधिक सुरक्षित बन सकेगी.
  • छात्रों के लिए डिस्काउंट- स्टूडेंट्स को टैरिफ पर 10% छूट मिलेगी.

समझें दूरी और वजन के हिसाब से नए टैरिफ रेट्स

सरकार ने स्पीड पोस्ट के शुल्क को अब रीवाइज किया है. 1 तारीख के बाद से 50 ग्राम तक के सामानों में पर लोकल के लिए 19 रुपये बाकी उससे ज्यादा दूरी के लिए 47 रुपये लगेंगे. 

लोकल एरिया के रेट्स

50 ग्राम तक: Rs 19.
51 ग्राम से 250 ग्राम: Rs 24.
251 ग्राम से 500 ग्राम: Rs 28.

200 किलोमीटर तक की दूरी पर

50 ग्राम तक: Rs 47.
51 ग्राम से 250 ग्राम: Rs 59.
251 ग्राम से 500 ग्राम: Rs 70.

201 से 500 किलोमीटर की दूरी पर

50 ग्राम तक: Rs 47.
51 ग्राम से 250 ग्राम: Rs 63.
251 ग्राम से 500 ग्राम: Rs 75.

501 से 1000 किलोमीटर की दूरी पर

50 ग्राम तक: Rs 47.
51 ग्राम से 250 ग्राम: Rs 68.
251 ग्राम से 500 ग्राम: Rs 82.

2000 किलोमीटर से अधिक दूरी पर

50 ग्राम तक: Rs 47.
51 ग्राम से 250 ग्राम: Rs 77.
251 ग्राम से 500 ग्राम: Rs 93.

उदाहरण के लिए, दिल्ली से मुंबई की दूरी लगभग 1400 किलोमीटर है, इसलिए 50 ग्राम तक की किसी डॉक्यूमेंट की डिलीवरी की शुरुआती कीमत Rs 47 होगी.

वैल्यू-एडेड सर्विसेज का मतलब और चार्ज

इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि आइटम सिर्फ एड्रेसी को ही मिले और किसी और को न मिले, तो आप रजिस्ट्रेशन सर्विस ले सकते हैं. इसकी चार्जिंग 5 रुपये प्रति आइटम + लागू GST होगी. अगर आप और अधिक सिक्योरिटी चाहते हैं तो OTP डिलीवरी का ऑप्शन लें. इसमें डिलीवरी स्टाफ आइटम तभी देगा जब रिसीवर द्वारा भेजा गया OTP कन्फर्म हो जाएगा. इसकी भी चार्जिंग 5 प्रति रुपये आइटम + लागू GST होगी.

इसे भी पढ़ें- प्रॉपर्टी के बदले लेना चाहते हैं लोन तो फॉलो करें ये तरीके, मिलेगा बेस्ट इंटरेस्ट रेट व फास्ट अप्रूवल