फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, दिवाली और छठ का सफर होगा आसान; देखें पूरी लिस्ट

वेस्टर्न रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराए पर पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों (09023, 09427, 09324, 09309, 09569) की बुकिंग 28 सितंबर 2025 से IRCTC काउंटर और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी. ऐसे में आइए, इन ट्रेनों के रूट, समय और हॉल्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

भारतीय रेल Image Credit: Tv9

Festival Special Train: वेस्टर्न रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराए पर पांच जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर, इंदौर-खडकी, इंदौर-हजरत निजामुद्दीन, साबरमती-पटना और राजकोट-बरौनी के बीच चलेंगी. अगर आप त्योहारों में यात्रा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. ऐसे में आइए, इन ट्रेनों के रूट, समय और हॉल्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

1. बांद्रा टर्मिनस – सांगानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबरDeparture स्टेशनDeparture Timearrival stationarrival timeOperation period (हॉल्ट)कोच
09023बांद्रा टर्मिनसगुरुवार, शाम 4:45 बजेसांगानेरअगले दिन, दोपहर 12:30 बजे2 अक्टूबर – 27 नवंबर 2025बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, चौराहुला, शंकरगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुरएसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी)
09024सांगानेरशुक्रवार, शाम 4:50 बजेबांद्रा टर्मिनसअगले दिन, सुबह 11:15 बजे3 अक्टूबर – 28 नवंबर 2025बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, चौराहुला, शंकरगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुरएसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी)

2. साबरमती – पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबरDeparture stationDeparture Timearrival stationarrival timeOperation periodठहराव (हॉल्ट)कोच
09427साबरमतीबुधवार, शाम 6:10 बजेपटनाशुक्रवार, रात 1:00 बजे1 अक्टूबर – 26 नवंबर 2025मेहसाना, पालनपुर, अबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, भरतपुर, अछनेरा, इदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुरएसी 3-टियर
09428पटनाशुक्रवार, सुबह 4:40 बजेसाबरमतीअगले दिन, सुबह 9:55 बजे3 अक्टूबर – 28 नवंबर 2025मेहसाना, पालनपुर, अबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, भरतपुर, अछनेरा, इदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुरएसी 3-टियर

3. इंदौर – खडकी साप्ताहिक विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबरDeparture stationDeparture Timearrival stationarrival timeOperation periodठहराव (हॉल्ट)कोच
09324इंदौरबुधवार, सुबह 11:15 बजेखडकीअगले दिन, 3:10 बजे1 अक्टूबर – 26 नवंबर 2025देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी, वलसाड, कल्याण, लोनावालाएसी 2-टियर, एसी 3-टियर
09323खडकीगुरुवार, सुबह 5:10 बजेइंदौरउसी दिन, रात 11:55 बजे1 अक्टूबर – 26 नवंबर 2025देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी, वलसाड, कल्याण, लोनावालाएसी 2-टियर, एसी 3-टियर

4. इंदौर – हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबरDeparture stationDeparture Timearrival stationarrival timeOperation periodठहराव (हॉल्ट)कोच
09309इंदौरशुक्रवार और रविवार, शाम 5:00 बजेहजरत निजामुद्दीनअगले दिन, सुबह 5:00 बजे3 अक्टूबर – 30 नवंबर 2025देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुराएसी 2-टियर, एसी 3-टियर
09310हजरत निजामुद्दीनशनिवार और सोमवार, सुबह 8:20 बजेइंदौरउसी दिन, रात 9:00 बजे4 अक्टूबर – 1 दिसंबर 2025देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुराएसी 2-टियर, एसी 3-टियर

5. राजकोट – बरौनी विशेष ट्रेन

ट्रेन नंबरDeparture stationDeparture Timearrival stationarrival timeOperation periodठहराव (हॉल्ट)कोच
09569राजकोटगुरुवार, शाम 5:00 बजेबरौनीशनिवार, सुबह 5:00 बजे2 अक्टूबर – 27 नवंबर 2025वांकानेर, सुरेंद्रनगर, मेहसाना, पालनपुर, अबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, इदगाह आगरा, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरीएसी 2-टियर, एसी 3-टियर
09570बरौनीशनिवार, दोपहर 2:40 बजेराजकोटसोमवार, 4:40 बजे2 अक्टूबर – 27 नवंबर 2025वांकानेर, सुरेंद्रनगर, मेहसाना, पालनपुर, अबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, इदगाह आगरा, टूंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरीएसी 2-टियर, एसी 3-टियर

ये भी पढ़े: Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न