
अब नहीं मचेंगी रेल टिकट की मारामारी!
ट्रेन यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने RAC (Reservation Against Cancellation) टिकट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है.अब यात्रियों को बेहतर सुविधा और ज्यादा कंफर्म सीट मिलने की संभावना होगी.इस बदलाव से खासतौर पर वेटिंग लिस्ट वालों को राहत मिलेगी, क्योंकि सीटों का बेहतर आवंटन होगा.
RAC टिकट में बदलाव से फायदा किसे होगा?
सफर के दौरान यात्रियों को पूरी बर्थ मिलने की संभावना बढ़ेगी.
ज्यादा लोगों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.
यात्रा करने वालों को अब भीड़भाड़ की समस्या कम झेलनी पड़ेगी.
भारतीय रेलवे के नए साल में 5 बड़े तोहफे
नई वंदे भारत ट्रेनें – रेलवे ने कई नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दी है.
स्टेशन अपग्रेडेशन – आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं.
ऑनलाइन सुविधाएं बेहतर – टिकट बुकिंग और शिकायत निवारण में सुधार.
फास्ट ट्रेन नेटवर्क – लंबी दूरी की ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर जोर.
हरित ऊर्जा की दिशा में कदम – रेलवे ने सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक ट्रेनों को बढ़ावा दिया.
More Videos

Money Central: CITU के आरोप से 8th Pay Commission से सैलरी में बढ़ोतरी तक, सभी पर होगी बात

भारत बंद से देशभर में हलचल, पेंशन और सिक्योरिटी की उठी मांग

भारत में घट रहा अमीर-गरीब के बीच कमाई का फासला, जानें क्या हैं वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मायने
