डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन से सरकार की झोली में आए 12.1 लाख करोड़, सालाना आधार पर हुई 15.4% की बढ़ोतरी

सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की है. इस बढ़त में कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत करदाताओं का योगदान शामिल है...

सरकार के टैक्स कलेक्शन में हुई बढ़त Image Credit: GettyImages

इकॉनमी के लिहाज से यह खबर अच्छी है. देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 1 अप्रैल से 10 नवंबर की अवधी के दौरान ₹12.11 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.41% की बढ़त को दर्शाता है. यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 11 नवंबर को जारी आंकड़ों के जरिए से दी.

क्या रही उछाल की वजह?

टैक्स कलेक्शन के मामले में ये उछाल मुख्यतः कॉर्पोरेट और पर्सनल टैक्स से मिली ज्यादा कीमत के वजह से है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार कॉर्पोरेट टैक्स संग्रह ₹5.10 लाख करोड़ पर है. वहीं गैर- कॉर्पोरेट कर, जिसमें पर्सनल टैक्सपेयर भी शामिल है, ₹6.62 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. अन्य कर जैसे कि समानीकरण कर (Equalisation Levy) और गिफ्ट टैक्स से कुल ₹35,923 करोड़ का योगदान हुआ है.

₹2.9 लाख करोड़ टैक्स रिफंड जारी

आयकर विभाग की साझा जानकारी के मुताबिक इस अवधि के दौरान यह ग्रॉस बेसिस पर 21 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, सरकार ने इस अवधि में कर रिफंड के रूप में ₹2.9 लाख करोड़ जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, RPL स्‍टॉक मामले में सेबी की अपील हुई खारिज.

वित्तीय वर्ष के पहले छः महीने में हुई थी 16% वृद्धि

रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल से 17 सितंबर तक सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ₹9.96 लाख करोड़ तक पहुंचा था. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16% अधिक था. वहीं, सकल आधार पर यह ₹12 लाख करोड़ रहा था. इस दौरान लगभग ₹2.05 लाख करोड़ के कर रिफंड जारी किए गए थे.

सरकार का यह संग्रह दिखाता है कि देश में आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने के साथ-साथ टैक्सपेयर का योगदान भी मजबूत हो रहा है.

Latest Stories

IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला

Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट

500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, AQI पहुंचा 384