Kashmir Vande Bharat: क्या है ‘कश्मीर वंदे भारत’ ट्रेन, जानें हर जगह चलने वाली वंदे भारत से कितनी अलग

जम्मू कश्मीर के रास्ते से लेकर मौसम तक को ध्यान में रखकर कश्मीर वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन किया गया है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. आइए जानते हैं आखिर बाकी लाइनों पर जाने वाली वंदे भारत से ये ट्रेन कितनी अलग है.

कश्मीर वंदे भारत ट्रेन Image Credit: @PTI

Kashmir Vande Bharat Train: जम्मू कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आ गई है. जिस ट्रेन का इंतजार काफी समय से किया जाता रहा है, उसका ट्रायल रन अब पूरा हो चुका है. जम्मू कश्मीर के रास्तों से लेकर मौसम तक को ध्यान में रखकर इस ट्रेन को डिजाइन किया गया है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. आइए जानते हैं आखिर बाकी लाइनों पर जाने वाली वंदे भारत से ये ट्रेन कितनी अलग है.

शीशे पर नहीं जमेंगे बर्फ

जैसा कि हमने बताया कि इस ट्रेन को जम्मू के मौसम के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसकी सबसे खास बात ये है कि बर्फबारी के बाद भी इसके शीशे पर कभी भी बर्फ नहीं जम सकता है. यह -30 डिग्री में भी अपनी गति में बगैर किसी फिक्र के चल सकती है. इसके अलावा इसके इंटीरियर को भी काफी प्रीमियम बना गया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आमतौर पर लोगों को हवाई जहाज में देखने को मिलते हैं.

कब से चलेगी ट्रेन?

शुक्रवार, 24 जनवरी को नई दिल्ली से कश्मीर के लिए करीब शाम 6:15 बजे ट्रेन अपने ट्रायल रन के लिए रवाना हुई. जम्मू पहुंचते ही ट्रेन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. नियमित रूप से इसकी शुरुआत अगले महीने हो सकती है. हालांकि मंत्रालय की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यह माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) को दिल्ली से जोड़ने वाली तीसरी ट्रेन है. इससे पहले इस रूट पर दो ट्रेन चल रही हैं. वहीं इसके रास्ते में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भी आएगा जिससे ट्रेन को गुजरना होगा.

जम्मू पहुंचने के बाद फोटो और सेल्फी लेते हुए यात्री. (फोटो क्रेडिट: PTI)

क्या मिलेगा खास?

इस ट्रेन में कई खास सुविधाओं को जोड़ गया है. इसमें अपडेटेड हीटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेन की बेहतर वैक्यूम सिस्टम की वजह से एयर ब्रेक माइनस तापमान में भी आसानी से काम करेगा. इसके अलावा ट्रेन के बाथरूम में भी हीटर लगाए गए हैं. इससे यात्रियों को ठंड में काफी सहूलियत मिलेगी.

ये सुविधाए भी शामिल

इससे इतर भारतीय रेलवे के मुताबिक, यात्रियों के अनुभव बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए कोच में Wi-Fi की सुविधा दी गई है. इसके साथ हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पाइंट, रिक्लाइनिंग सीटें, सभी कोचों में CCTV कैमरा, फायर के लिए अलार्म सिस्टम, डीप फ्रीजर, वाटर कूलर हॉट केस जैसी तमाम सुविधाओं को भी जोड़ा गया है.

ड्राइवर केबिन में भी सुधार

यात्रियों के साथ वंदे भारत में लोको पायलट के केबिन को भी बेहतर किया गया है. केबिन को ठंड के हिसाब से बनाया गया है जिससे ट्रेन चलाने वाले को दिक्कत न आए. इसके साथ तकनीकी तौर पर भी कई बदलाव किए गए हैं.

Latest Stories

कश्मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंची अनंतनाग, 600 किमी सफर ने खोला कारोबार का नया रास्ता

S-400 ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चटाई थी धूल, मार गिराए थे पाक के 5 एयरक्राफ्ट; वायु सेना प्रमुख ने किया खुलासा

रेलवे ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, ऐसे किया टिकट बुक तो मिलेगा 20 फीसदी का डिस्काउंट; जानें क्या हैं नियम

ट्रंप के ‘बेतुके’ टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारत आने का दिया न्योता

Tax Bill 2025: सरकार ने संसद में वापस लिया विधेयक, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम; क्या फिर होगी वापसी?

कैबिनेट ने LPG की कीमतें स्थिर रखने के लिए 30000 करोड़ की सब्सिडी की मंजूर, 52667 करोड़ के पैकेज पर मुहर