ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स, 15cc सिंगल-सिलेंडर, कीमत दो से तीन लाख रुपये
अगर आपको स्टाइल चाहिए, तो ट्रायम्फ की बाइक्स अच्छी हैं. अगर आप एडवेंचर या रोड राइडिंग चाहते हैं, तो केटीएम और हस्कवर्ना बेहतर हैं. खासकर केटीएम 390 ड्यूक अपनी ताकत और हल्के वजन की वजह से सबसे आगे है. इन बाइक्स में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस का मेल है, जो इन्हें इस रेंज में सबसे खास बनाता है.

Top 5 Bikes: पावर-टू-वेट रेशियो एक बाइक की ताकत और वजन का हिसाब बताता है. ये दिखाता है कि बाइक कितनी तेजी से चल सकती है. आज हम आपके 2 से 3 लाख रुपये तक की बाइक्स के बारे बताएंगे. इसमें ट्रायम्फ स्पीड 400, ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400, केटीएम 390 एडवेंचर X, हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और केटीएम 390 ड्यूक शामिल है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है.
ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400)
स्पीड 400 में 398.15cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 40 हॉर्सपावर और 37.5Nm की ताकत देता है. इसका वजन 179 किलो है, जो इसे अपने स्क्रैम्बलर से 6-7 किलो हल्का बनाता है. इसकी क्लासिक स्टाइल और मॉडर्न परफॉर्मेंस इसे खास बनाती है. कीमत 2.51 लाख रुपये है, जो इस लिस्ट में सबसे सस्ती बाइक है. ये बाइक दिखने में शानदार है और चलाने में भी मजेदार है.
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 (Triumph Thruxton 400)
थ्रक्सटन 400 ट्रायम्फ की 400cc रेंज की पांचवीं और नई बाइक है. इसमें भी वही 398.15cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, लेकिन इसकी ताकत 40 हॉर्सपावर से बढ़कर 42 हॉर्सपावर है. ये स्पीड 400 से 2 किलो भारी है, लेकिन ज्यादा पावर की वजह से इसका पावर-टू-वेट रेशियो बेहतर है. ये बाइक उन लोगों के लिए अच्छी है जो स्टाइल और ताकत दोनों चाहते हैं.
केटीएम 390 एडवेंचर X (KTM 390 Adventure X)
तीसरे नंबर पर है केटीएम 390 एडवेंचर X, जिसकी कीमत 2.91 लाख रुपये है. इसका पावर-टू-वेट रेशियो 254.1 हॉर्सपावर/टन है. इसका इंजन 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड है, जो 46 हॉर्सपावर और 39Nm की ताकत देता है. ये बाइक सड़क पर चलने के लिए ज्यादा उपयुक्त है, क्योंकि इसमें अलॉय व्हील्स और सड़क के लिए टायर हैं. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कई राइडिंग मोड्स, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. ये बाइक सैर-सपाटे और रोजमर्रा की सवारी के लिए बढ़िया है.
हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 (Husqvarna Svartpilen 401)
हस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 में भी वही 399cc का इंजन है, जो 46 हॉर्सपावर देता है. इसका स्क्रैम्बलर स्टाइल इसे केटीएम बाइक्स से अलग बनाता है. ये सड़कों पर कम दिखती है, जो इसे और खास बनाता है. 2024 के अपडेट में इसकी सीट की ऊंचाई 842mm से घटाकर 820mm की गई, जिससे इसे चलाना आसान हो गया. इसमें भी TFT डिस्प्ले है. ये बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार मिश्रण है.
केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke)
केटीएम 390 ड्यूक इस रेंज में सबसे बेहतरीन पावर-टू-वेट रेशियो वाली बाइक है. इसका वजन 168.3 किलो है, जो इसे दूसरों से हल्का बनाता है. इसका 399cc इंजन 46 हॉर्सपावर देता है. 2025 के अपडेट में इसमें क्रूज कंट्रोल जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं. पहले से मौजूद फीचर्स जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर और TFT डिस्प्ले इसे और शानदार बनाते हैं. ये बाइक 3 लाख से कम कीमत में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देती है.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
Latest Stories

पार्क की हुई कार का फोटो क्यों है जरूरी? नहीं लिया तो हो सकता है भारी नुकसान; बड़ी मुश्किलों से बचाएगा एक क्लिक

वोल्वो XC60 भारत में दोबारा लॉन्च, कीमत 72 लाख रुपये; यहां देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर खरीदी है नई कार तो पहले 1000 KM तक न करें ये गलतियां, वरना बाद में हो सकती है परेशानी
