Sierra के दीवानों के लिए खुशखबरी, Tata ने इस SUV के टॉप-2 वैरिएंट्स को छोड़कर सबकी कीमतें की रिवील, देखें पूरी लिस्ट

टाटा ने अब Sierra के Smart+, Pure और Adventure वैरिएंट्स की पूरी कीमतों की घोषणा कर दी है. Smart+ 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी ने फिलहाल टॉप के 2 वैरिएंट्स की कीमतें जारी नहीं की हैं.

Tata Sierra Image Credit: Tata

टाटा मोटर्स PV ने पिछले महीने लॉन्च के बाद अब Sierra के ज्यादातर वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है. हालांकि सबसे टॉप के दो वेरिएंट्स की कीमतें अभी जारी नहीं की गई हैं. इस आइकॉनिक SUV की मिड दिसंबर में बुकिंग खुलेगी और जनवरी 2026 से इसकी डिलीवरी शुरू होने की तैयारी है. आइये इसकी कीमतों पर नजर डालते हैं.

Sierra के कुल 7 वैरिएंट्स

टाटा ने आखिरकार नई Sierra के Smart+, Pure और Adventure वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा कर दी है. पिछले महीने बेस Smart+ 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था. अब पूरी रेंज कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इनमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (MT/DCT), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल TGDi (AT) और 1.5-लीटर डीजल (MT/AT) शामिल हैं. यह SUV कुल 7 वैरिएंट में पेश की गई है. इनमें Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ शामिल हैं.

Tata Sierra: Smart+, Pure And Adventure पेट्रोल की कीमतें

VariantPrices MT (ex-showroom)Prices DCT (ex-showroom)
Smart+Rs 11.49 lakh
PureRs 12.99 lakhRs 14.49 lakh
Pure+Rs 14.49 lakhRs 15.99 lakh
AdventureRs 15.29 lakhRs 16.79 lakh
Adventure+Rs 15.99 lakh

1.5-litre T-GDI Turbo-Petrol की कीमत

VariantPrices (ex-showroom)
Adventure+Rs 17.99 lakh

Smart+, Pure, Pure+, Adventure and Adventure+ डीजल की कीमतें

VariantPrices MT (ex-showroom)Prices AT (ex-showroom)
Smart+Rs 12.99 lakh
PureRs 14.49 lakhRs 15.99 lakh
Pure+Rs 15.99 lakhRs 17.49 lakh
AdventureRs 16.49 lakh
Adventure+Rs 17.19 lakhRs 18.49 lakh

Sierra क्यों है खास

नए Tata Sierra का सबसे बड़ा आकर्षण इसका रेट्रो इंस्पायर्ड डिजाइन है. कंपनी ने पुराने मॉडल की ग्लासहाउस पहचान को आधुनिक रूप में पेश किया है. इसमें मोटा B पिलर और रियर में ग्लास पैनल का साफ और आकर्षक इस्तेमाल देखने को मिलता है. ब्लैक फिनिश के साथ यह डिजाइन आधुनिक और क्लासिक का मिक्स दिखाता है. यह एप्रोच Sierra को भीड़ से अलग खड़ा करती है.

पहली बार 3 स्क्रीन

यह कंपनी की पहली कार है जिसमें तीन स्क्रीन का TheatrePro सेटअप दिया गया है. यह फीचर अब तक लग्जरी कारों में देखा जाता था. इसमें Horizon View लेआउट मिलता है जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को डिजिटल एक्सपीरियंस देता है. यह Tata की टेक्नोलॉजी अप्रोच को नए स्तर पर ले जाता है और यूजर के लिए इसे ज्यादा प्रीमियम बनाता है.