कश्मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंची अनंतनाग, 600 किमी सफर ने खोला कारोबार का नया रास्ता
कश्मीर घाटी में पहली बार मालगाड़ी अनंतनाग पहुंची, जो 600 किमी दूर पंजाब से सीमेंट लेकर आई. यह कदम वादी को माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ता है और कारोबार के नए अवसर खोलता है. पीएम मोदी और रेलवे मंत्री ने इसे ऐतिहासिक बताया. यह सुविधा विशेष रूप से सर्दियों में परिवहन बाधित होने पर मददगार होगी.

First Freight Train To The Kashmir Valley: कश्मीर घाटी में पहली बार कोई मालगाड़ी सामान लेकर अनंतनाग पहुंची. यह कदम न सिर्फ वादी को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ता है, बल्कि यहां के कारोबार और रोजगार के नए रास्ते भी खोलता है. रेलवे ने अनंतनाग गुड्स शेड को शुरू कर दिया है, जो उधमपुर–श्रीनगर–बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है. पंजाब के रूपनगर से सीमेंट से भरे 21 BCN वैगन लेकर मालगाड़ी अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची. लगभग 600 किमी का यह सफर 18 घंटे से भी कम समय में पूरा हुआ.
पीएम मोदी और रेलवे मंत्री ने दी बधाई
इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में वाणिज्य और कनेक्टिविटी के लिए शानदार दिन! यह प्रगति और समृद्धि दोनों को बढ़ाएगा.” वहीं, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि यह दिन कश्मीर को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने में ऐतिहासिक है.
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज से जुड़ी वादी
अनंतनाग गुड्स शेड में आने और जाने वाले दोनों तरह के माल की लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा होगी. यहां से अब वादी के कारोबारी तेजी और सस्ते में माल देश के किसी भी हिस्से में भेज सकेंगे. इससे खासतौर पर बागवानी, हस्तशिल्प और ताजे फल-सब्जी के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. यह उपलब्धि ऐसे समय आई है जब कटरा से श्रीनगर तक रेलवे कनेक्टिविटी पूरी हो गई है, जिसमें चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का ऐतिहासिक काम भी शामिल है. यह पुल और रेल नेटवर्क आने वाले समय में वादी के लॉजिस्टिक्स और व्यापार का स्वरूप बदल देंगे.
किस तरह के माल का होगा लोड-अनलोड
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अनंतनाग गुड्स शेड रोज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा. यहां हर तरह का माल लोड-अनलोड होगा, सिवाय पेट्रोलियम उत्पादों के. सर्दियों में जब सड़क परिवहन बाधित होता है, तब यह रेल सुविधा कारोबारियों के लिए खास मददगार साबित होगी.
इसे भी पढ़ें- S-400 ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चटाई थी धूल, मार गिराए थे पाक के 5 एयरक्राफ्ट; वायु सेना प्रमुख ने किया खुलासा
Latest Stories

MP को बड़ी सौगात, BEML मेट्रो कोच प्रोजेक्ट का शुभारंभ; CM मोहन यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी हरी झंडी

S-400 ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चटाई थी धूल, मार गिराए थे पाक के 5 एयरक्राफ्ट; वायु सेना प्रमुख ने किया खुलासा

रेलवे ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, ऐसे किया टिकट बुक तो मिलेगा 20 फीसदी का डिस्काउंट; जानें क्या हैं नियम
