छठे हफ्ते भी गिरा बाजार, RIL-HDFC समेत 6 दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में लगी सेंध; डूबे 1.36 लाख करोड़

पिछले हफ्ते शेयर बाजार के रुख ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी. लगातार कई हफ्तों से जारी गिरावट ने एक बार फिर टॉप कंपनियों के वैल्यूएशन पर असर डाला है. कुछ दिग्गजों की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई है, जबकि कुछ ने मजबूती दिखाई है.

टॉप-10 में शामिल छह कंपनियों का मार्केट कैप घटा Image Credit: FreePik

बीते हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप पर साफ दिखा. टॉप-10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में से छह की कुल मार्केट वैल्यू 1.36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई. सबसे बड़ा झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा. बीएसई सेंसेक्स लगातार छठे हफ्ते फिसला और 742.12 अंक या 0.92 फीसदी टूट गया. वहीं, एनएसई निफ्टी में 202.05 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट आई. इस गिरावट की वजह से कई बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप घटा, हालांकि कुछ कंपनियों ने मजबूती भी दिखाई.

किन कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,710.8 करोड़ रुपये घटकर 18,51,174.59 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक की वैल्यू 29,722.04 करोड़ रुपये घटकर 15,14,303.58 करोड़ रुपये हो गई. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 24,719.45 करोड़ रुपये घटकर 10,25,495.69 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 19,504.31 करोड़ रुपये घटकर 5,91,423.02 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 15,053.55 करोड़ रुपये घटा और हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू 12,441.09 करोड़ रुपये कम हुई.

किन कंपनियों को फायदा

दूसरी ओर, एलआईसी का मार्केट कैप 17,678.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,187.67 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस की वैल्यू 11,360.8 करोड़ रुपये बढ़कर 10,97,908.66 करोड़ रुपये हो गई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 9,784.46 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस में 186.43 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज हुई.

यह भी पढ़ें: अमेरिका से होती है 95% कमाई, 1 साल में 82% रिटर्न; इस ज्वैलरी कंपनी का है दुबई- ब्रिटेन- रूस में ग्लोबल जलवा

मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.