नोएडा पुलिस के इस एक्शन से FIITJEE की बढ़ी मुश्किलें, अब बैंक अकाउंट भी होगा फ्रीज

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने FIITJEE के संस्थापक डीके गोयल समेत 9 लोगों को नोटिस भेजा था, लेकिन कोचिंग सेंटर के एक पूर्व कर्मचारी को छोड़कर कोई भी अपना बयान दर्ज कराने नहीं आया. पिछले महीने दिल्ली-एनसीआर में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने वाले संस्थान के कई सेंटर अचानक बंद हो गए.

FIITJEE के ऊपर नोएडा पुलिस का हंटर. Image Credit: Money9live

आईआईटी की तैयारी कराने वाला देश का फेमस कोचिंग सेंटर FIITJEE की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं. अब FIITJEE के ऊपर नोएडा पुलिस का हंटर चला है. नोएडा पुलिस ने फिटजी से जुड़े 380 खातों को फ्रीज करने के लिए बैंकों को पत्र लिखा है. हालांकि, FIITJEE ने नोएडा और गाजियाबाद में अपने सभी कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि FIITJEE के संस्थापक डीके गोयल और 11 अन्य लोगों पर पिछले महीने कोचिंग सेंटर बंद करने के बाद मामला दर्ज किया गया. इनके ऊपर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एफआईआर में फिटजी के ऑफिसर (सीएफओ) राजीव बब्बर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) मनीष आनंद और ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स में राहत देने के बाद अब GST पर बड़ा फैसला लेगी सरकार, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

380 बैंक खातों की पहचान

नोएडा पुलिस ने तीन निजी बैंकों में FIITJEE के 380 बैंक अकाउंट की पहचान की है. पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रामबदन सिंह ने बताया कि एक निजी बैंक के पांच खातों में 60 लाख रुपये जमा हैं. उन्होंने कहा कि सभी खातों में लेनदेन रोकने के लिए बैंकों को पत्र भेजे गए हैं. सिंह ने बताया कि अन्य खातों में जमा धन की जानकारी जुटाई जा रही है.

9 लोगों को नोटिस भेजा था

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने FIITJEE के संस्थापक डीके गोयल समेत 9 लोगों को नोटिस भेजा था, लेकिन कोचिंग सेंटर के एक पूर्व कर्मचारी को छोड़कर कोई भी अपना बयान दर्ज कराने नहीं आया. पिछले महीने दिल्ली-एनसीआर में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने वाले संस्थान के कई सेंटर अचानक बंद हो गए और कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें- Tata Group के Zudio को टक्‍कर देने के ल‍िए चीन की कंपनी को भारत ले आए Mukesh Ambani

FIITJEE का रेवेन्यू

दरअसल, FIITJEE अचानक अपने कई कोचिंग सेंटर बंद करने की वजह से चर्चा में है. entrackr की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब तीन हजार करोड़ रुपये की कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 में 99 फीसदी घट गया. 31 मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष में फिटजी ने 481 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. इसके साथ ही 71 करोड़ रुपये का घाटा भी बताया. वहीं, Tracxn के मुताबिक कंपनी का आकार 5% CAGR की रफ्तार से घट रहा है.

Latest Stories

IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश; जानें क्या था मामला

Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, अक्षर पटेल बने उपकप्तान, देखें पूरी लिस्ट

500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को धुरंधर तैयार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, छावा और कांतारा को टक्कर

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, घने कोहरे से उड़ानों में देरी संभव, AQI पहुंचा 384