IndiGo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस, कैंसिल होने पर ऐसे मिलेगा रिफंड
दिल्ली और उत्तर भारत में रविवार सुबह घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर चेताया कि कम विजिबिलिटी से फ्लाइट्स देरी या रद्द हो सकती हैं. शनिवार को ही 66 उड़ानें कैंसल हुईं. यात्री एयरपोर्ट जाने से पहले स्टेटस चेक करें.
IndiGo Advisory: दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार सुबह घने कोहरे की वजह से हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को यात्रियों को चेतावनी दी है कि कम विजिबिलिटी से सुबह की उड़ानें देरी से चल सकती हैं या शेड्यूल में बदलाव हो सकता है. अगर आप दिल्ली से या दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे हैं, तो एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें, क्योंकि पिछले दिनों कोहरे से दर्जनों उड़ानें कैंसल हो चुकी हैं और यात्रियों को काफी असुविधा हुई है.
इंडिगो की एडवाइजरी में क्या कहा गया?
इंडिगो ने कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत के हिस्सों में सुबह जल्दी कोहरा पड़ने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी अचानक कम हो सकती है और उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. एयरलाइन ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि उनकी ऑपरेशंस टीम रात भर मौसम पर नजर रखेगी और हर मिनट की अपडेट लेगी ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. इंडिगो ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है और कहा, “हम हरसंभव कोशिश करेंगे कि आपकी यात्रा सुचारू रहे.”
यात्रियों के लिए इंडिगो की सलाह
एयरलाइन ने सलाह दी है कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट की लेटेस्ट स्टेटस चेक करें. इसके लिए यह लिंक दिया गया है. आप यहां स्टेटस चेक कर सकते हैं. bit.ly/3ZWAQXd अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित होती है, तो इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट goindigo.in/plan-b.html पर जाकर रीबुकिंग या पूरा रिफंड ले सकते हैं.
कोहरे का असर, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द
उत्तर भारत में सर्दियों में घना कोहरा आम है, जो हवाई, रेल और सड़क यातायात को बाधित करता है. शनिवार को ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण 66 आने-जाने वाली उड़ानें कैंसल करनी पड़ीं. दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एडवाइजरी जारी की कि लो विजिबिलिटी प्रक्रियाएं चल रही हैं, लेकिन सभी ऑपरेशंस सामान्य हैं. यात्रियों को अपनी एयरलाइन से लेटेस्ट अपडेट लेने की सलाह दी गई. वहीं, श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी चार उड़ानें रद्द हुईं.