सरकारी सोलर स्कीम से चमका ये सोलर पंप स्टॉक! FY26 में 50% जंप की तैयारी, ऑर्डर बुक पहले से फुल
बड़ा ऑर्डर बुक, capacity utilisation, और मैनेजमेंट का साफ रोडमैप यह संकेत देता है कि आने वाला साल अहम हो सकता है. FY26 में कंपनी पंप इंस्टॉलेशन को 40–50% तक बढ़ाने का लक्ष्य रख रही है. सवाल सिर्फ एक है क्या मजबूत ऑर्डर और ग्रोथ प्लान शेयर की चाल में भी दिखेगा?
Best Solar Stocks: जब देश में रिन्यूएबल एनर्जी और खेती के लिए सोलर सॉल्यूशंस की मांग तेज हो रही है, तब सोलर पंप बनाने वाली कंपनियां निवेशकों और सरकार दोनों की नजर में हैं. इन्हीं में एक नाम है Oswal Pumps Ltd. सरकारी योजनाओं के तहत सोलर पंप लगाने का काम तेजी से बढ़ रहा है और इसका सीधा फायदा कंपनी को मिल रहा है. हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद शेयर में गिरावट आई है, लेकिन कंपनी का बिजनेस ग्राउंड पर मजबूत नजर आता है.
बड़ा ऑर्डर बुक, capacity utilisation, और मैनेजमेंट का साफ रोडमैप यह संकेत देता है कि आने वाला साल अहम हो सकता है. FY26 में कंपनी पंप इंस्टॉलेशन को 40–50% तक बढ़ाने का लक्ष्य रख रही है. सवाल सिर्फ एक है क्या मजबूत ऑर्डर और ग्रोथ प्लान शेयर की चाल में भी दिखेगा?
शेयर और बाजार स्थिति
Oswal Pumps का मार्केट कैप करीब ₹6,069 करोड़ है. हाल ही में शेयर ₹534 के आसपास बंद हुआ. जून 2025 में लिस्ट होने के बाद शेयर करीब 15 फीसदी गिर चुका है, लेकिन मैनेजमेंट का कहना है कि बिजनेस की रफ्तार मजबूत बनी हुई है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Vivek Gupta के मुताबिक, Oswal Pumps इस समय ₹380 करोड़ के बड़े ऑर्डर पर काम कर रही है, जिसे सिर्फ 3 महीने में पूरा करना है. उन्होंने माना कि सरकारी योजनाओं में पेमेंट मिलने में 100–120 दिन लग जाते हैं. महाराष्ट्र सरकार से करीब ₹500 करोड़ की रिसीवेबल्स थोड़ी देर से आ रही हैं, लेकिन कंपनी को भरोसा है कि FY26 के रेवेन्यू टारगेट के लिए ऑर्डर पहले से मौजूद हैं.
FY26 का बड़ा प्लान
मैनेजमेंट ने साफ कहा है कि FY26 में पंप इंस्टॉलेशन 40–50% तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इसका मतलब है ज्यादा प्रोजेक्ट्स, ज्यादा एग्जीक्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ा मजबूत बिजनेस।Oswal Pumps सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप, मोटर्स और पानी से जुड़े दूसरे प्रोडक्ट बनाती है। इसके ग्राहक खेती, इंडस्ट्री और घरेलू जल सप्लाई से जुड़े हैं। कंपनी भारत के साथ-साथ एक्सपोर्ट मार्केट में भी काम करती है।
वित्तीय प्रदर्शन (Q2 FY26)
- रेवेन्यू: ₹540 करोड़ (पिछले साल से 74% ज्यादा)
- नेट प्रॉफिट: ₹98 करोड़ (YoY 48% ग्रोथ)
- तिमाही आधार पर भी हल्की बढ़त दर्ज हुई है.
फैक्ट्रियों की क्षमता का हाल
- स्टेनलेस स्टील पंप: 93.9% उपयोग
- कास्ट आयरन पंप: 83.5% उपयोग
- मोटर्स और सोलर मॉड्यूल्स में भी 70–86% तक उपयोग, जो मजबूत मांग दिखाता है।
- सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 570 MW तक पहुंच चुकी है.
ऑर्डर बुक और आगे की तस्वीर
कंपनी के पास करीब 18,800 पंप का पक्का ऑर्डर है, जिसमें PM-KUSUM और राज्य सरकार की योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 30,000 से ज्यादा पंप की शॉर्ट-टर्म पाइपलाइन महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से है. FY26 में कंपनी 50–60% रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रख रही है. EBITDA मार्जिन 25.5–26.75% और PAT मार्जिन 17.5–19% रहने की उम्मीद है. मैनेजमेंट का कहना है कि मार्जिन पर असर डालने वाली एक बार की घटना दोबारा नहीं होगी. Oswal Pumps के पास मजबूत ऑर्डर, साफ ग्रोथ प्लान और सोलर पंप से जुड़ा बड़ा अवसर है. सरकारी पेमेंट में देरी जोखिम है, लेकिन FY26 कंपनी के लिए निर्णायक साल साबित हो सकता है.
डेटा सोर्स: Trade Brains
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू
Latest Stories
26100 पार नहीं हुआ तो क्या आएगी मुनाफावसूली? Nifty के अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस समझिए
$749 Billion पर पहुंची Elon Musk की दौलत! कोर्ट के एक फैसले ने कैसे बदल दी अरबपतियों की रेस, जानें दूसरे पर कौन
₹90 से भी सस्ते मिल रहे ये 3 स्टॉक, 52-वीक हाई से 51% तक टूटा, NTPC ग्रीन भी लिस्ट में शामिल
