फ्री में Movie देखना पड़ सकता है भारी, थर्ड पार्टी ऐप से चोरी हो रहा आपका डेटा, सरकार की चेतावनी
फ्री में मूवीज देखने के लालच में लाखों लोग अपने डेटा और सिक्योरिटी को खतरे में डाल रहे हैं. गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है. किसी थर्ड-पार्टी के माध्यम डाउनलोड होने वाले ये ऐप्स पायरेटेड कंटेंट तो देते हैं, लेकिन मालवेयर और डेटा चोरी का शिकार बना सकते हैं.
Pirated Movie Cyber Fraud: फ्री शब्द सुनते ही हमारे कान खड़े हो जाते हैं. मुफ्त में मिली वस्तु हो या सर्विस हर कोई पसंद करता है, लेकिन कई बार यह आदत लगे की आफत बन जाती है. उदाहरण के लिए फ्री में मूवी और टीवी शो देखने की चाहत में लाखों लोग अनजाने में अपने डेटा और सिक्योरिटी को खतरे में डाल रहे हैं. गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के आधिकारिक हैंडल @Cyberdost ने हाल ही में पिकाशो ऐप को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. इस ऐप से न केवल पायरेटेड कंटेंट देखा जा रहा है, बल्कि यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी होने और मालवेयर का खतरा भी बढ़ रहा है. साइबरदोस्त का कहना है कि फ्री मूवीज के लालच में अपनी सिक्योरिटी को जोखिम में न डालें.
पिकाशो ऐप क्यों है खतरनाक?
पिकाशो ऐप लाखों भारतीयों द्वारा फ्री स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन यह ऐप पूरी तरह असुरक्षित है. इस पर पायरेटेड कंटेंट उपलब्ध है, जो कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करता है. ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से डाउनलोड करना पड़ता है. इन स्रोतों से मालवेयर या स्पाइवेयर डिवाइस में घुस सकता है. यूजर्स का डेटा खतरे में पड़ सकता है और बैंकिंग से जुड़ी जानकारी लीक हो सकती है. साइबरदोस्त ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऐसे अनजान ऐप्स से पायरेटेड कंटेंट देखना साइबर रिस्क के साथ-साथ लीगल ट्रबल भी ला सकता है.
साइबर सुरक्षा पर बढ़ता खतरा
ऐसे ऐप्स इंस्टॉल करने से फोन में मालवेयर या स्पाइवेयर आ सकता है, जो बैकग्राउंड में चलकर पर्सनल जानकारी चुराता है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि ऐप अनइंस्टॉल करना मुश्किल होता है और यह डिवाइस को धीमा कर देता है. साइबर क्रिमिनल्स इसी का फायदा उठाकर फिशिंग या डेटा थेफ्ट करते हैं. थर्ड-पार्टी ऐप्स से डाउनलोड करने पर वायरस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, जो बैंक अकाउंट्स या प्राइवेट डिटेल्स को टारगेट करता है.
पायरेसी है अपराध, कानूनी कार्रवाई संभव
पिकाशो जैसे ऐप्स पर पायरेटेड कंटेंट स्ट्रीमिंग कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है, जो भारत में दंडनीय अपराध है. सोच-समझकर ऐप्स इंस्टॉल करें और केवल आधिकारिक सोर्स जैसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. लीगल प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार या प्राइम वीडियो का इस्तेमाल करें, जहां कंटेंट सुरक्षित और कानूनी है. पायरेसी न केवल क्रिएटर्स को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यूजर्स को भी कानूनी मुश्किलों में डाल सकती है.
Latest Stories
AI की जंग में जुकरबर्ग का बड़ा दांव! गूगल के ‘Banana’ के बाद Meta लेकर आएगा ‘Mango’, जानें क्या होगा खास
साइबर बुलिंग के हो रहे शिकार तो अपनाएं ये आसान तरीका, साइबर ठग से मिलेगी मुक्ति, यहां करें शिकायत
बिक गई TikTok! 80% USA एसेट्स बेचने के लिए ByteDance तैयार, Oracle समेत ये 3 कंपनी होंगी मालिक
