महंगा हुआ रेल सफर, जनरल से लेकर AC तक का बढ़ेगा किराया; जानें 250KM के बाद कितना चुकाना होगा पैसा
भारतीय रेलवे 26 दिसंबर 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है. लंबी दूरी की यात्रा पर अब यात्रियों को प्रति किलोमीटर ज्यादा किराया देना होगा, जबकि छोटी दूरी के यात्रियों को राहत दी गई है. जानें क्या है नया किराया.
Railway Ticket Hike: अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके बजट को थोड़ा प्रभावित कर सकती है. भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह नया किराया ढांचा नए साल से कुछ दिन पहले यानी 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा. खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
क्या बदला है रेलवे के नए किराए में?
रेलवे द्वारा जारी किए गए नए किराया स्ट्रक्चर के अनुसार, ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. यानी छोटी दूरी के यात्रियों पर इसका असर नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर यात्रा 215 किलोमीटर से ज्यादा की है, तो किराया बढ़ेगा.
- ऑर्डिनरी क्लास: 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
- मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC और AC): 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी.
| यात्रा का प्रकार | दूरी | बढ़ोतरी का नियम | कुल बढ़ोतरी |
|---|---|---|---|
| ऑर्डिनरी क्लास | 215 किमी तक | कोई बढ़ोतरी नहीं | ₹0 |
| ऑर्डिनरी क्लास | 215 किमी से ज्यादा | 1 पैसा प्रति किमी | दूरी के अनुसार |
| मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC | 215 किमी से ज्यादा | 2 पैसे प्रति किमी | दूरी के अनुसार |
| मेल/एक्सप्रेस AC | 215 किमी से ज्यादा | 2 पैसे प्रति किमी | दूरी के अनुसार |
इसका सीधा असर लंबी दूरी की यात्राओं पर पड़ेगा.
रेलवे को होगा बड़ा फायदा
रेल किराए में इस बढ़ोतरी से भारतीय रेलवे की आमदनी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. रेलवे के अनुमान के मुताबिक, इस फैसले से करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई हो सकती है. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री नॉन-AC ट्रेन से 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे मौजूदा किराए के मुकाबले करीब 10 रुपये ज्यादा देने होंगे.

दिल्ली से पटना: कितना बढ़ेगा किराया?
दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है. अभी तक DBRT राजधानी ट्रेन में थर्ड एसी का किराया करीब 2195 रुपये (उदाहरण मानकर) था. अब 26 दिसंबर 2025 के बाद 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होने पर कुल किराए में करीब 20 रुपये का इजाफा होगा. यानी दिल्ली से पटना का ट्रेन टिकट अब पहले से महंगा हो जाएगा.
दिल्ली से मुंबई का सफर भी होगा महंगा
दिल्ली से मुंबई की दूरी लगभग 1386 किलोमीटर है. अभी CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का किराया करीब 3180 रुपये है. नए नियम के मुताबिक, 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के बाद इसमें लगभग 27 रुपये जुड़ जाएंगे. इसके बाद दिल्ली से मुंबई का टिकट बढ़कर करीब 3207 रुपये हो जाएगा.
इस साल दूसरी बार बढ़ा रेल किराया
यह पहली बार नहीं है जब इस साल रेलवे ने किराया बढ़ाया हो. इससे पहले 1 जुलाई 2025 से भी ट्रेन किराए में इजाफा किया गया था. उस समय भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का बड़ा एविएशन दांव, अगले 5 साल में एयरपोर्ट बिजनेस में ₹1 लाख करोड़ का निवेश!
Latest Stories
समय से पहले होंगे कर्ज मुक्त! चुकता होगा आपका लोन, कम देना होगा ब्याज, अपनाएं ये तीन स्मार्ट तरीके
कहां-कहां हुआ है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल? नए Aadhaar App से मिनटों में करें चेक, जानें पूरी प्रक्रिया
31 दिसंबर 2025 की डेडलाइन क्यों बन गई टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा खतरा? रिफंड अटकने पर भड़के एक्सपर्ट
