4439% रिटर्न, अब 52-वीक हाई से 32% नीचे, इन 7 अलग शेयरों में मुकुल अग्रवाल, डॉली खन्ना, कचोलिया और केडिया लगा रहे हैं दांव

कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो वक्त से पहले पकड़ में आ जाएं, तो तस्वीर बदल देते हैं. हालिया आंकड़े बताते हैं कि कुछ मल्टीबैगर स्टॉक्स अब अपने 52-वीक हाई से नीचे हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दिग्गज निवेशकों की दिलचस्पी इनमें अब भी बनी हुई है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: Money9 Live

शेयर बाजार में हर तेजी सिर्फ किस्मत का खेल नहीं होती. कुछ निवेशक ऐसे होते हैं जो समय से पहले ट्रेंड पहचान लेते हैं, भीड़ से पहले सही स्टॉक चुनते हैं और सालों तक उस पर टिके रहते हैं. भारत के शेयर बाजार में मुकुल अग्रवाल, डॉली खन्ना, आशीष कचोलिया और विजय किशनलाल केडिया ऐसे ही नाम हैं, जिनके पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है. मौजूदा साल में इन दिग्गज निवेशकों के कुछ स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिया है और बाजार में फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. इन कंपनियों की खास बात यह है कि ये या तो उभरते सेक्टर से जुड़ी हैं या अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ बना चुकी हैं.

मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो के चमकते सितारे

मुकुल अग्रवाल मिडकैप और स्मॉलकैप स्पेस में सही मौके पहचानने के लिए जाने जाते हैं. इस साल उनके पोर्टफोलियो के दो स्टॉक्स ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है.

ASM Technologies Limited

ASM Technologies Limited का नाम सबसे पहले आता है. करीब 4,588 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी हाल ही में 3,145 रुपये के स्तर पर बंद हुई. भले ही यह स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर से करीब 32 फीसदी नीचे हो, लेकिन कैलेंडर ईयर में इसने 129 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते एक साल में भी रिटर्न 132 फीसदी के आसपास रहा है. वहीं, बीते 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 4400 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. मुकुल अग्रवाल की इसमें 10.68 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी मौजूदा वैल्यू करीब 481 करोड़ रुपये बैठती है.

बेंगलुरु स्थित यह कंपनी ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज देती है. भारत के साथ-साथ ग्लोबल क्लाइंट बेस इसकी बड़ी ताकत माना जाता है.

OSEL Devices Limited

दूसरा नाम OSEL Devices Limited का है. करीब 1,004 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह बीते कारोबारी दिन कंपनी 565 रुपये के भाव पर बंद हुई. सितंबर 2024 में लिस्ट हुई इस कंपनी ने अब तक 186 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, मुकुल अग्रवाल की इसमें 7.56 फीसदी हिस्सेदारी है.

ग्रेटर नोएडा स्थित यह कंपनी LED डिस्प्ले सिस्टम और हियरिंग एड्स बनाती है. विज्ञापन, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और कमांड सेंटर्स में डिजिटल डिस्प्ले की बढ़ती मांग से कंपनी को सीधा फायदा मिल रहा है.

डॉली खन्ना के पसंदीदा दांव

डॉली खन्ना उन निवेशकों में शामिल हैं जो अक्सर कम चर्चित कंपनियों में लंबी अवधि का दांव लगाती हैं. इस साल उनके पोर्टफोलियो में भी कुछ हलचल दिखी है.

Coffee Day Enterprises Limited

Coffee Day Enterprises Limited का स्टॉक हाल में 35.71 रुपये पर बंद हुआ. साल भर में करीब 50 फीसदी का रिटर्न देने वाला यह स्टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्च स्तर से अभी भी नीचे है, लेकिन निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है. डॉली खन्ना की इसमें 2.19 फीसदी हिस्सेदारी है. बीते पांच वर्षों का आंकड़ा देखें तो शेयरों ने निवेशकों को 10 फीसदी का नुकसान कराया है.

यह कंपनी Café Coffee Day ब्रांड के जरिए कैफे, वेंडिंग मशीन और कियोस्क का संचालन करती है. साथ ही कॉफी एक्सपोर्ट, हॉस्पिटैलिटी और टेक पार्क जैसे कारोबार भी इसके पोर्टफोलियो में हैं.

SPIC

दूसरी कंपनी Southern Petrochemicals Industries Corporation Limited है. करीब 1,576 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी 77 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है. रिटर्न के लिहाज से यह स्टॉक इस साल ज्यादा आकर्षक नहीं रहा, बीते पांच वर्षों का आंकड़ा भी देखें तो निवेशकों को इस कंपनी के शेयरों से 236 फीसदी के लगभग का मुनाफा हुआ है. लेकिन डॉली खन्ना की 2.98 फीसदी हिस्सेदारी बताती है कि वह इसमें लंबी अवधि की संभावनाएं देख रही हैं.

चेन्नई स्थित यह कंपनी उर्वरक और एग्री-इनपुट्स बनाती है. किसानों के लिए यूरिया और अन्य पोषक तत्वों की स्थिर मांग इसका मजबूत आधार है.

आशीष कचोलिया के ग्रोथ स्टॉक्स

आशीष कचोलिया को ग्रोथ-ओरिएंटेड निवेशक माना जाता है. उनके चुने स्टॉक्स अक्सर तेजी से बढ़ते सेक्टर से जुड़े होते हैं.

V-Marc India Limited

V-Marc India Limited ने इस साल निवेशकों को 67 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते पांच वर्षों में निवेशकों को बेहतरीन 1393 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. करीब 1,696 करोड़ रुपये की इस कंपनी में कचोलिया की 2.71 फीसदी हिस्सेदारी है.

यह कंपनी पीवीसी इंसुलेटेड वायर और केबल बनाती है, जिनका इस्तेमाल पावर, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में होता है. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ता खर्च इसके लिए बड़ा अवसर माना जा रहा है.

SHAILY

दूसरा अहम स्टॉक Shaily Engineering Plastics Limited है. करीब 10,886 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी पिछले एक साल में करीब 58 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है. वहीं, 5 वर्षों में 395 फीसीद का मुनाफा दर्ज किया है. कचोलिया की इसमें 5.22 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 590 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

गुजरात की यह कंपनी हेल्थकेयर और कंज्यूमर इंडस्ट्री के लिए प्रिसिजन प्लास्टिक कंपोनेंट्स बनाती है और बड़े ग्लोबल OEMs को सप्लाई करती है.

विजय केडिया का साइबर सिक्योरिटी पर फोकस

विजय केडिया को नए और उभरते बिजनेस मॉडल्स में निवेश के लिए जाना जाता है. हाल के वर्षों में उनका झुकाव टेक और साइबर सिक्योरिटी सेक्टर की ओर दिखा है.

TechD Cybersecurity Limited

TechD Cybersecurity Limited में उनकी 5.26 फीसदी हिस्सेदारी है. करीब 463 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी एंड-टू-एंड साइबर सिक्योरिटी सर्विसेज देती है. बैंकिंग, हेल्थकेयर और सरकारी सेक्टर में बढ़ते साइबर खतरे इसके लिए अवसर पैदा कर रहे हैं. सितंबर 2025 में लिस्ट हुई इस कंपनी के स्टॉक से इंवेस्टर्स को 69 फीसदी के लगभग का मुनाफा हुआ है.

इसके अलावा TAC Infosec Limited में केडिया की हिस्सेदारी 13.2 फीसदी तक है. यह कंपनी SaaS मॉडल पर आधारित साइबर रिस्क मैनेजमेंट सॉल्यूशंस देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.