Airtel, ITC और SBI समेत इन कंपनियों ने निवेशकों की भरी झोली, 5 साल में किया ₹7.9 तक ट्रिलियन का वेल्थ क्रिएशन
भारतीय शेयर बाजार ने 2020 से 2025 के बीच निवेशकों के लिए रिकॉर्ड वेल्थ क्रिएशन किया है. मोतीलाल ओसवाल की वेल्थ क्रिएशन स्टडी के अनुसार, टॉप 100 कंपनियों ने इस अवधि में 148 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ जोड़ी. Bharti Airtel, ICICI Bank और State Bank of India जैसे शेयर सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरे हैं.
Wealth creation: भारतीय शेयर बाजार ने 2020 से 2025 के बीच निवेशकों के लिए रिकॉर्ड वेल्थ क्रिएशन किया है. कोविड महामारी के बाद तेज आर्थिक रिकवरी, मजबूत कॉरपोरेट अर्निंग्स, नीतिगत सुधार और घरेलू व विदेशी निवेशकों की बढ़ती भागीदारी ने इक्विटी मार्केट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. मोतीलाल ओसवाल की दिसंबर 2025 वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक, इस अवधि में देश की टॉप 100 कंपनियों ने कुल 148 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ क्रिएट की, जो करीब 38 फीसद के सीएजीआर से बढ़ी. इसी रिपोर्ट के आधार पर ऐसे 10 शेयर सामने आए हैं, जिन्होंने बीते 5 साल में निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
टेलीकॉम सेक्टर: Bharti Airtel
टेलीकॉम सेक्टर से Bharti Airtel इस सूची में पहले स्थान पर रहा. 2020 से 2025 के बीच कंपनी ने करीब 7.9 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ जोड़ी. एआरपीयू में सुधार, 5G रोलआउट और सब्सक्राइबर बेस में बढ़ोतरी ने शेयर के प्रदर्शन को मजबूत किया.
प्राइवेट बैंकिंग: ICICI Bank
दूसरे नंबर पर ICICI Bank रहा, जिसने 5 साल में करीब 7.4 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ क्रिएट की. बेहतर एसेट क्वालिटी, मजबूत लोन ग्रोथ और लगातार मुनाफे ने बैंक के शेयर को निवेशकों का पसंदीदा बनाया.
PSU बैंकिंग: State Bank of India
पीएसयू सेक्टर से State Bank of India ने शानदार प्रदर्शन किया. एसबीआई ने इस अवधि में करीब 5.6 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ जोड़ी. एनपीए में कमी और डिजिटल पहल से बैंक को बड़ा फायदा मिला.
फाइनेंशियल सर्विसेज: Bajaj Finance
Bajaj Finance ने 4.2 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ क्रिएट की. कंज्यूमर फाइनेंस में मजबूत पकड़ और टेक्नोलॉजी आधारित मॉडल इसकी बड़ी ताकत रहे.
इंफ्रास्ट्रक्चर: Larsen & Toubro
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज Larsen & Toubro ने करीब 4 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ जोड़ी. कैपेक्स और मजबूत ऑर्डर बुक ने शेयर को सपोर्ट किया.
एफएमसीजी: ITC
एफएमसीजी सेक्टर से ITC ने 3.8 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ बनाई. सिगरेट बिजनेस में स्थिरता और अन्य सेगमेंट में टर्नअराउंड इसका मुख्य कारण रहा.
आईटी सर्विसेज: HCL Technologies
HCL Technologies ने 3.7 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ क्रिएट की. स्थिर प्रॉफिट ग्रोथ और डिजिटल सर्विसेज की मांग से शेयर को मजबूती मिली.
फार्मा: Sun Pharma
फार्मा सेक्टर से Sun Pharma ने करीब 3.5 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ जोड़ी. स्पेशलिटी बिजनेस में ग्रोथ और मार्जिन सुधार ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया.
ऑटोमोबाइल: Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra ने 3.1 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ बनाई. एसयूवी सेगमेंट में मजबूत बिक्री और घाटे से मुनाफे में बदलाव इसका बड़ा कारण रहा.
पावर सेक्टर: NTPC
टॉप 10 की सूची में NTPC शामिल रहा. कंपनी ने करीब 3 ट्रिलियन रुपये की वेल्थ क्रिएट की, जहां स्थिर कैश फ्लो और रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस ने अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: Exide और अमारा राजा को छोड़िए… EV बैटरी रेस में ये 3 कंपनियां हासिल कर रही हैं बढ़त; निवेशक रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SEBI का बड़ा फैसला, अब सिर्फ F&O शेयरों में ही होगी शॉर्ट सेलिंग; जानें कब से होगा लागू
बायोगैस सेक्टर में ₹5000 करोड़ तक निवेश की तैयारी, इन 3 शेयरों को मिल सकता है बड़ा बूस्ट; रखें पैनी नजर
डीमर्जर, कर्ज के बीच भी पैसे की बारिश करेगी Vedanta, चेयरमैन ने कहा- “डिविडेंड मेरे खून में”; 5 साल का ब्योरा है दमदार
