2025 में सोने की खान साबित हुए ये 4 IPO, 130% तक दिया रिटर्न, Meesho और Aditya Infotech भी लिस्ट में शामिल
2025 प्राइमरी मार्केट का शानदार साल साबित हुआ, जहां 106 आईपीओ से 1.8 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए. मीशो, एथर एनर्जी जैसे बड़े नामों ने बाजार में धूम मचाई, लेकिन दर्जनों आईपीओ लाल निशान में डूबे. फिर भी स्टैलियन इंडिया, आदित्य इन्फोटेक, मीशो और एथर जैसे चार मल्टीबैगर्स ने निवेशकों को भरपूर मुनाफा दिलाया.
Multibagger IPO in 2025: 2025 का साल प्राइमरी मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा है. जहां एक तरफ 100 से ज्यादा आईपीओ लॉन्च होकर लाखों करोड़ की फंडिंग हुई, वहीं सेकेंडरी मार्केट की सुस्ती के बीच रिटर्न ने कई को निराश किया. इस साल लॉन्च हुए 106 आईपीओ में से कई अभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच कुछ चुनिंदा शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
106 IPO ने जुटाए 1.8 लाख करोड़
इस साल रिन्यूएबल एनर्जी, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल और न्यू-एज टेक सेक्टर की कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट का भरपूर फायदा उठाया. मीशो, टाटा कैपिटल, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एथर एनर्जी, अर्बन कंपनी, ग्रो, एनएसडीएल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और ब्लूस्टोन ज्वेलरी जैसे बड़े नामों ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाया. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, 106 आईपीओ से 1.8 लाख करोड़ रुपये की फंडिंग हुई. लेकिन रिटर्न की बात करें तो कुछ इश्यू ने ही निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Stallion India Fluorochemicals
रेफ्रिजरेंट्स और स्पेशियलिटी गैसेज बनाने वाली Stallion India Fluorochemicals 2025 का सबसे बेहतरीन परफॉर्मिंग आईपीओ रहा. जनवरी में आए इस आईपीओ की कीमत 90 रुपये थी, जो लिस्टिंग डे पर 40% उछलकर ₹126 पर बंद हुई. अब इसका आखिरी बंद भाव 195.35 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से 116% ऊपर है. इस शानदार रैली ने इसे साल का नंबर-1 मल्टीबैगर बना दिया. कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है.
Aditya Infotech
आदित्य इन्फोटेक का 1,300 करोड़ रुपये का आईपीओ जुलाई में आया था. 675 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्टिंग डे पर ही 60 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न मिला और शेयर 1,082.65 रुपये पर बंद हुआ. अब इसका भाव 1,559.40 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से 130% ऊपर है. इस प्रदर्शन ने इसे साल के टॉप मल्टीबैगर्स की लिस्ट में दूसरा स्थान दिलाया.
Meesho
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली एथर एनर्जी ने न्यू-एज सेगमेंट की चमक बिखेरी. मीशो का दिसंबर (3-5 दिसंबर) में आया आईपीओ 111 रुपये के प्राइस पर 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ और लिस्टिंग पर 53% रिटर्न दिया. अब यह इश्यू प्राइस से 101% ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं अप्रैल में आए एथर एनर्जी के आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर 6% की गिरावट के बावजूद लगभग 106 का शानदार रिटर्न दिया है. ये दोनों न्यू-एज मल्टीबैगर्स साल की सबसे चर्चित सफलताओं में शामिल हैं.
इन IPO ने भी किया है कमाल
मल्टीबैगर लिस्ट में सिर्फ चार नाम ही 100% से ज्यादा रिटर्न दे पाए. इसके अलावा बेलराइज इंडस्ट्रीज, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग, प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और एंटोन हेल्थकेयर ने 47-73% तक के ठोस रिटर्न दिए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ओपनिंग से पहले गर्माया ग्रे मार्केट, इन दो SME IPO के GMP उछले, लिस्टिंग पर ₹94000 तक मुनाफे की उम्मीद
लिस्टिंग के साथ ₹60000 का मुनाफा! IPO खुलने से पहले दहाड़ने लगा GMP, जानें कब होगी इस इश्यू की एंट्री
IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू
