लिस्टिंग के साथ ₹60000 का मुनाफा! IPO खुलने से पहले दहाड़ने लगा GMP, जानें कब होगी इस इश्यू की एंट्री
इस कंपनी के IPO को लेकर ग्रे मार्केट में मजबूत संकेत मिल रहे हैं. GMP के 75 रुपये तक पहुंचने से निवेशकों को लिस्टिंग के दिन करीब 43 फीसदी तक के संभावित रिटर्न की उम्मीद है. IPO 26 दिसंबर को खुलेगा और 2 जनवरी 2026 को NSE SME पर लिस्ट हो सकता है. जानें इश्यू की जानकारी.
E to E Transportation Infrastructure SME IPO GMP: प्राइमरी मार्केट में SME सेगमेंट एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार चर्चा का केंद्र बना है E to E Transportation Infrastructure SME IPO. इश्यू के खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. GMP में लगातार तेजी यह इशारा कर रही है कि लिस्टिंग के दिन यह IPO अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. खासकर उन निवेशकों के लिए यह इश्यू दिलचस्प माना जा रहा है, जो SME शेयरों में हाई-रिस्क, हाई-रिटर्न की रणनीति अपनाते हैं.
क्या है ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट की बात करें तो इस IPO का GMP तेजी से ऊपर गया है. 19 दिसंबर 2025 को जहां ग्रे मार्केट प्रीमियम 65 रुपये के आसपास था, वहीं 20 दिसंबर को यह बढ़कर 75 रुपये तक पहुंच गया. अगर अपर प्राइस बैंड 174 रुपये प्रति शेयर को आधार मानें, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 249 रुपये बनती है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 43 फीसदी तक के लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा रही है. एक लॉट में 800 शेयर होने के कारण एक लॉट पर संभावित मुनाफा लगभग 60000 रुपये तक हो सकता है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि GMP केवल बाजार की धारणा को दर्शाता है और इसमें उतार-चढ़ाव संभव है.
IPO की अहम तारीखें
E to E Transportation Infrastructure का यह SME IPO 26 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 30 दिसंबर 2025 को बंद होगा. कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 2 जनवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है. इश्यू बंद होने के बाद 31 दिसंबर को अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है, जबकि 1 जनवरी 2026 को रिफंड और डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जा सकते हैं. ये सभी तारीखें फिलहाल संभावित हैं और इनमें बदलाव संभव है.
प्राइस बैंड और इश्यू साइज
प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने इस IPO के लिए 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर का दायरा तय किया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 84.22 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें से 79.97 करोड़ रुपये का हिस्सा नेट इश्यू के रूप में रखा गया है. यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है और जुटाई गई पूरी रकम कंपनी के बिजनेस विस्तार और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों में इस्तेमाल की जाएगी. मार्केट मेकर के लिए 4.25 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे गए हैं.
कौन कितने लॉट के लिए लगा सकता है दांव?
लॉट साइज के लिहाज से देखें तो यह IPO SME सेगमेंट के अनुरूप है. एक लॉट में 800 शेयर रखे गए हैं. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट के लिए करीब 2.78 लाख रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, HNI कैटेगरी में निवेश के लिए न्यूनतम 3 लॉट यानी 2,400 शेयरों की बोली लगानी होगी. इसी वजह से SME IPO आमतौर पर उन निवेशकों के लिए ज्यादा उपयुक्त माने जाते हैं, जो ज्यादा जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं.
घटेगी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो IPO से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 45.19 फीसदी है. इश्यू के बाद यह घटकर 32.51 फीसदी रह जाएगी. इसका मतलब है कि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से घटा रहे हैं, जबकि कंपनी को आगे की ग्रोथ के लिए नया कैपिटल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू
₹94000 का हो सकता है मुनाफा! इस IPO का GMP दे रहा संकेत; जानें कब से लगा सकते हैं दांव
हेल्थकेयर से लेकर रेल प्रोजेक्ट में शामिल कंपनियां अगले हफ्ते ला रही हैं IPO, SME में दिखेगी बहार, मेनबोर्ड रहेगा शांत
