हेल्थकेयर से लेकर रेल प्रोजेक्ट में शामिल कंपनियां अगले हफ्ते ला रही हैं IPO, SME में दिखेगी बहार, मेनबोर्ड रहेगा शांत
दिसंबर के तीसरे हफ्ते में शेयर बाजार के प्राथमिक सेगमेंट में हलचल तेज होने वाली है. जहां मेनबोर्ड पर सीमित गतिविधि दिखेगी, वहीं SME सेगमेंट निवेशकों के लिए कई नए मौके लेकर आ रहा है. कौन से इश्यू चर्चा में हैं, इसका जवाब आगे छिपा है.
IPO Calendar Next Week: भारतीय प्राथमिक बाजार में एक बार फिर हलचल तेज होने जा रही है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में निवेशकों के सामने कई नए मौके खुल रहे हैं. हालांकि मेनबोर्ड सेगमेंट में गतिविधि सीमित रहेगी, लेकिन SME सेगमेंट इस हफ्ते भी पूरी तरह सक्रिय नजर आएगा. नए इश्यू, लिस्टिंग और अलॉटमेंट से जुड़ी हलचल के बीच निवेशकों की नजर खासतौर पर हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों पर टिकी रहेगी.
मेनबोर्ड पर Gujarat Kidney IPO की एंट्री
मेनबोर्ड सेगमेंट में इस हफ्ते सबसे अहम पेशकश Gujarat Kidney & Super Speciality की है. यह मल्टीस्पेशलिटी हेल्थकेयर कंपनी सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को अपना IPO खोलने जा रही है, जो 24 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए 250.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए 22 मिलियन नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
IPO का प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 128 शेयर होंगे, यानी निवेशकों को न्यूनतम 14,592 रुपये का निवेश करना होगा. अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल होने की संभावना है, जबकि शेयर 30 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं. हेल्थकेयर सेक्टर में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए यह इश्यू अहम माना जा रहा है.
SME सेगमेंट में जबरदस्त हलचल
SME सेगमेंट में इस हफ्ते गतिविधि काफी तेज रहेगी. सोमवार, 22 दिसंबर को EPW India, Dachepalli Publishers, Shyam Dhani Industries और Sundrex Oil Co अपने इश्यू खोलेंगे. इसके बाद मंगलवार, 23 दिसंबर को Dhara Rail Projects, Nanta Tech, Admach Systems, Bai Kakaji Polymers और Apollo Techno Industries के IPO खुलेंगे. सप्ताह के अंत में शुक्रवार, 26 दिसंबर को E to E Transportation Infrastructure बाजार में दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें: जब QIB उतरते हैं मैदान में, IPO उड़ता है आसमान में… QIB फैक्टर तय कर रहा बाजार की दिशा; Meesho-ICICI Pru AMC बने सबूत
लिस्टिंग पर भी रहेगी नजर
लिस्टिंग के मोर्चे पर मेनबोर्ड में सिर्फ KSH International मंगलवार, 23 दिसंबर को शेयर बाजार में एंट्री करेगा. वहीं SME सेगमेंट में सोमवार को Neptune Logitek की लिस्टिंग होगी. बुधवार को Global Ocean Logistics और MARC Technocrats बाजार में कदम रखेंगे. सप्ताह का समापन शुक्रवार को Phytochem Remedies की लिस्टिंग के साथ होगा.
कुल मिलाकर, भले ही मेनबोर्ड शांत दिखे, लेकिन SME सेगमेंट में मौके ही मौके हैं. निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे हर इश्यू की वित्तीय स्थिति और बिजनेस मॉडल को समझकर ही फैसला लें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Practo IPO: ये हेल्थकेयर कंपनी लेगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले होगी भारत वापसी, जानें कब आएगा पब्लिक इश्यू
सुस्त IPO बाजार में फार्मा कंपनी की एंट्री! ₹2180 करोड़ के इश्यू के लिए DRHP फाइल, बताई पूरी प्लानिंग
गुजरात की इस कंपनी के IPO पर SBI सिक्योरिटीज की आई रिपोर्ट, कहा- वैल्यूएशन फेयर; GMP में उछाल
