जब QIB उतरते हैं मैदान में, IPO उड़ता है आसमान में… QIB फैक्टर तय कर रहा बाजार की दिशा; Meesho-ICICI Pru AMC बने सबूत
IPO बाजार में अक्सर निवेशक एक ही सवाल पूछते हैं लिस्टिंग के दिन पैसा बनेगा या नहीं? पिछले कुछ समय में इसका जवाब एक फैक्टर तय करने लगा है, जिसे QIB यानी Qualified Institutional Buyers फैक्टर कहा जा रहा है. Bajaj Housing Finance जैसे IPO इसके बड़े उदाहरण बनकर सामने आए हैं. ऐसे में सवाल यह है कि यह आंकड़ा इतना अहम क्यों है? इसका जवाब पिछले IPOs के प्रदर्शन में छिपा है. आइए विस्तार से जानते है.
QIB factor in the IPO market: IPO बाजार में अक्सर निवेशक एक ही सवाल पूछते हैं लिस्टिंग के दिन पैसा बनेगा या नहीं? पिछले कुछ समय में इसका जवाब एक फैक्टर तय करने लगा है, जिसे QIB यानी Qualified Institutional Buyers फैक्टर कहा जा रहा है. जब बड़े-बड़े संस्थागत निवेशक किसी IPO में भारी पैसा लगाते हैं, तो बाजार उसे एक मजबूत संकेत मानता है. Meesho, LG Electronics और Bajaj Housing Finance जैसे IPO इसके बड़े उदाहरण बनकर सामने आए हैं. अब इसी कड़ी में ICICI Prudential AMC IPO भी चर्चा में है, जिसने QIB सब्सक्रिप्शन के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
QIB क्या होते हैं और क्यों मायने रखते हैं?
IPO बाजार में QIB फैक्टर अब दिशा तय करता नजर आ रहा है. QIB वे बड़े निवेशक होते हैं जो किसी भी कंपनी को गहराई से जांचने के बाद ही पैसा लगाते हैं. इसलिए जब QIB किसी IPO में भारी मात्रा में निवेश करते हैं, तो आम निवेशकों का भरोसा भी बढ़ जाता है. हाल ही में ICICI Prudential AMC IPO ने QIB सब्सक्रिप्शन के मामले में इतिहास रच दिया है. इस IPO में QIB की ओर से करीब 123.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. यह इसे अब तक के सबसे ज्यादा QIB सब्सक्रिप्शन वाले IPOs में तीसरे नंबर पर ले आता है. ऐसे में सवाल यह है कि यह आंकड़ा इतना अहम क्यों है? इसका जवाब पिछले IPOs के प्रदर्शन में छिपा है. आइए विस्तार से जानते है.
ICICI Prudential ने भी इस फैक्टर को सही किया साबित
आज यानी 19 दिसंबर को ICICI प्रूडेंशियल की लिस्टिंग ने भी इस फैक्टर को सही साबित किया है. 39 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुके इस IPO ने शानदार डेब्यू किया. इसके शेयर NSE पर 20.09% प्रीमियम के साथ ₹2,600 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जबकि इसका IPO प्राइस बैंड ₹2,165 था. वहीं BSE पर शेयर ₹2,606.2 पर खुला, यानी इश्यू प्राइस से 20.38% की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ.

LG Electronics और Bajaj Housing QIB भरोसे का बड़ा उदाहरण
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ऊपर LG Electronics का IPO आता है, जिसमें QIB सब्सक्रिप्शन करीब 3.85 लाख करोड़ रुपये रहा. नतीजा यह हुआ कि लिस्टिंग के दिन शेयर ने करीब 50 फीसदी का प्रीमियम दिया. इसके बाद Bajaj Housing Finance का IPO रहा, जहां QIB ने लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये लगाए और लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 114 फीसदी तक का रिटर्न मिला.

Meesho और Waaree की मजबूत लिस्टिंग
इसी तरह Meesho Limited के IPO में QIB सब्सक्रिप्शन करीब 2 लाख करोड़ रुपये रहा और लिस्टिंग पर शेयर ने 46 फीसदी की मजबूती दिखाई. वहीं Waaree Energy के IPO में QIB की मांग 1.83 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची और NSE पर करीब 66 फीसदी तथा BSE पर 69 फीसदी का प्रीमियम देखने को मिला. इन आंकड़ों से साफ है कि टॉप 5 QIB सब्सक्राइब्ड IPOs में से 4 ने निवेशकों को 46 फीसदी से 114 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है. यही वजह है कि बाजार में यह धारणा मजबूत हो रही है कि QIB सब्सक्रिप्शन जितना मजबूत, लिस्टिंग उतनी ही दमदार.

डेटा सोर्स: Groww
इसे भी पढ़ें- इस डेट फ्री स्टॉक में आई महारैली! 3 महीने में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ₹10 से 35 पार पहुंचा शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सिर्फ 0.83 गुना सब्सक्राइब हुआ KSH International IPO, रिटेल और NII कैटेगरी में नहीं दिखा उत्साह; जानें कैसा है GMP का हाल
ICICI Prudential AMC IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में करेगा डेब्यू, लिस्टिंग से पहले GMP में उछाल; जानें क्या मिल रहे संकेत
आज से खुल रहा ₹38 करोड़ का ये SME IPO, GMP फुस्स, क्या जम्मू-कश्मीर की ये कंपनी करा पाएगी कमाई
