दमदार ऑर्डर बुक और कर्जमुक्त है ये रेलवे स्टॉक; 52-वीक हाई से 42% डिस्काउंट पर, 5 साल में 1344% रिटर्न
रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियां आमतौर पर निवेशकों की पसंद रहती हैं, खासकर जब उनकी ऑर्डर बुक मजबूत हो. Titagarh Rail Systems ऐसी ही एक कंपनी है, जिसे लगातार बड़े सरकारी ऑर्डर मिल रहे हैं. इसके बावजूद शेयर अपने 52-सप्ताह हाई से काफी नीचे है, जिससे निवेशकों के मन में सवाल उठते हैं.
Titagarh Rail Systems Share & Order Book: शेयर बाजार में उन कंपनियों की मांग आमतौर पर अधिक रहती है जिनकी ऑर्डर बुक मजबूत हो और जिन्हें लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हों. विशेष रूप से, यदि कंपनी रेलवे जैसे सरकारी क्षेत्र से जुड़ी हो और उसे इंडियन रेलवे, मेट्रो प्रोजेक्ट्स तथा डिफेंस से निरंतर ऑर्डर प्राप्त हो रहे हों, तो यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए विशेष रूप से आकर्षक बन जाती है. ऐसी ही एक कंपनी है Titagarh Rail Systems, जो फ्रेट वैगन्स, पैसेंजर कोच, मेट्रो ट्रेन्स और शिपबिल्डिंग जैसे क्षेत्रों में एक्टिव है.
कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और कम कर्ज के बावजूद वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहा है. हालांकि, निवेश निर्णय लेने से पहले कंपनी के हालिया वित्तीय प्रदर्शन, बाजार जोखिमों और सेक्टर ट्रेंड्स का गहन विश्लेषण आवश्यक है. इस रिपोर्ट में आप Titagarh Rail Systems के शेयरों का पदर्शन, वित्तीय सेहत और फंडामेंटल्स के बारे में जानेंगे.
मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार नए ऑर्डर
कैलेंडर ईयर 2025 में अब तक कंपनी को लगभग 6200 करोड़ रुपये के टेंडर मिल चुके हैं. सितंबर 2025 तिमाही के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 28,400 करोड़ रुपये से अधिक थी. इस वर्ष का सबसे बड़ा ऑर्डर अक्टूबर में 2481 करोड़ रुपये का रहा. इसके अलावा, कंपनी को इंडियन रेलवे, मेट्रो प्रोजेक्ट्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स से लगाता ऑर्डर मिल हो रहे हैं, जो भविष्य में रेवेन्यू हासिल करने के लिहाज से फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल
वैल्यूएशन और शेयर का प्रदर्शन
हालिया कारोबार में कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह हाई (1330 रुपये) से 42% से अधिक नीचे ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद मामूली गिरावट के साथ यह 763.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि मार्केट कैप लगभग 10,392 करोड़ रुपये है. डेट-टू-इक्विटी रेशियो मात्र 0.25 है, जो बताता है कि कंपनी पर कर्ज का बोझ ना के बराबर है और बैलेंस शीट मजबूत है.

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह स्टॉक आकर्षक रहा है. पिछले पांच वर्षों में इसने 1340.19% का रिटर्न दिया है. यदि किसी निवेशक ने 2020 में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसके पास 13 लाख रुपये से अधिक मूल्य के शेयर होते.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत
सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 813 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1068 करोड़ रुपये से कम है. नेट प्रॉफिट भी सिकुड़कर 37 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, कंपनी की नेटवर्थ में निरंतर मजबूती दिख रही है. 2021 में यह 841 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 2,484 करोड़ रुपये हो गई है, यानी चार वर्षों में लगभग 300% की बढ़ोतरी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
1 रुपये से सस्ते स्टॉक में लगा अपर सर्किट, मोजे बनाती है कंपनी, FIIs का फेवरेट, Adidas और FILA जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट
2.70 से ₹362 तक पहुंचा स्टॉक, 1 लाख को बनाया करीब 1.34 करोड़, आखिर ऐसा क्या करती है कंपनी
10 साल से इन शेयरों का बोलबाला, हर बार सेंसेक्स को रहे पछाड़, अब भी हैं सस्ते, निवेश का मौका!
